Aaj Aur Kal Ka Mausam: देश में मानसून लगभग अपने अंतिम चरण में है, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. कहीं भारी बारिश से लैंडस्लाइड्स हो रहा है, तो कहीं बरसात के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के इलाकों में कल दिनभर बारिश होने के बाद रातभर भी बादल बरसे और अब भी यह सिलसिला जारी है. राजधानी के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव की पेरशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.
तापमान बढ़ने की उम्मीद
बारिश की तीव्रता में कमी है, लेकिन अभी भी बादलों के ऐसे ही बसते रहने की संभावना है. लगातार बरसते बादलों से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सुबह के वक्त भी हल्की ठंड का होने महसूस होने लगी है. विभाग के अनुसार, 19 सितंबर से बारिश में कमी आ सकती है, जिससे तापमान बढ़ने की उम्मीद है.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आज हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन आज भी दिनभर थोड़े-थोड़े अंतराल के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी में आज दिन और रात का मौसम सुखद रहने वाला है.
कब होगा मौसम में सुधार
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ दिल्ली के करीब है, जिससे यहां बारिश की गतिविधि जारी रह सकती है. आईएमडी ने 20 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई है. अगले हफ्ते की शुरुआत के साथ मौसम अच्छा बना रहने की संभावना है, मानसून की आखिरी बारिश से पहले दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
तेज रफ्तार से चलेगी हवाएं
दिल्ली में हुई जोरदार बारिश के बाद आईएमडी ने आज तेज हवाओं और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज राजधानी में 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज 23 डिग्री न्यूनतम और 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है.
Share your comments