राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बीती रात को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से आज दिल्ली का मौसम बदल सा गया है. सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बिहार में भी आज झमाझम बारिश होने की आंशका जताई गई है.
वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर में आज हल्की बारिश होने से मौसम ठंडा बना रह सकता है. ऐसे में आइए मौसम की ताजा अपडेट का बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली के मौसम का हाल/ Delhi Weather Condition
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी/ Extreme heat से दिल्लीवासियों को अब कहीं राहत मिली है. दरअसल, सुबह से ही दिल्ली में हल्की बारिश व ठंडी हवा चल रही है. IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में आज हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे से चल सकती है. यह भी अनुमान है कि आज धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
बिहार में आज होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई अपडेट के मुताबिक, आज बिहार के विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जिलो में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा बिहार के तापमान में भी आज सुबह से गिरावट देखने को मिल रही है. अनुमान है कि आज बिहार में तापमान समान्य से नीचे रह सकता है.
Share your comments