
देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है. भारत के कुछ राज्यों में लू का कहर/Heat Wave तो कहीं भारी बारिश के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों में जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और कर्नाटक में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
IMD की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 23 से 27 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 23 और 25 अप्रैल को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आइए जानते हैं कि देशभर में आने वाले दिनों तक मौसम का हाल/ Weather Condition कैसा रहने वाला है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में भी मौसम बदलेगा. कर्नाटक, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तमिलनाडु-पुडुचेरी में अगले एक हफ्ते तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें/Rain Showers गिर सकती हैं. इसके अलावा पूर्वी भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. 24 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. इसके प्रभाव से 24 से 26 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बढ़ेगा 5 डिग्री तक तापमान
तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. मध्य भारत और गुजरात में भी तापमान बढ़ेगा. पूर्वी भारत में तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, हालांकि इसके बाद हल्की गिरावट आने की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर लू का प्रकोप भी चिंता का विषय बन रहा है. 23 से 28 अप्रैल के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में लू चलने की चेतावनी है. साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं. बिहार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में गर्म रात की स्थिति भी बन सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, झारखंड, गुजरात, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति रहने वाली है.
Share your comments