1. Home
  2. मौसम

यूपी के इन 30 जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, राज्य में मानसून जल्द दस्तक दे सकता हैं, जिसके चलते मौसम बदलला रहने की संभावना है.

मोहित नागर
UP Weather Forecast
यूपी के इन 30 जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली हैं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, आंधी और वज्रपात को लेकर गंभीर अलर्ट जारी किया है. 28 मई से लेकर 1 जून तक राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज असामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई से 1 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना है. इस दौरान अधिकतम हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों, बाहर यात्रा कर रहे लोगों और बिजली उपकरणों का उपयोग करने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

समय से पहले उत्तर प्रदेश में मानसून की संभावना

इस बार मानसून समय से पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता हैं, मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून की समय से पूर्व सक्रियता के बाद, अब उत्तर प्रदेश में भी मानसून के 18 जून तक पहुंचने की संभावना प्रबल हो गई हैं, यह राज्य के किसानों के लिए राहत की खबर है. खासकर खरीफ फसलों की बुवाई की योजना बना रहे किसानों के लिए. गौरतलब है कि इस बार जून से सितंबर तक उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं. यह अनुमान जलस्तर, कृषि और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से राज्य के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी के 30 जिलों में मौसम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इननें बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, महोबा, चंदौली, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, ललितपुर और श्रावस्तीइन शामिल है. विभाग ने इस जिलों में आज झमाझम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.

लेखक: रविना सिंह 

English Summary: imd storm and heavy rain alert in 30 districts of uttar pardesh weather forecast next 4 days Published on: 28 May 2025, 06:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News