
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली हैं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, आंधी और वज्रपात को लेकर गंभीर अलर्ट जारी किया है. 28 मई से लेकर 1 जून तक राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम का मिजाज असामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई से 1 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना है. इस दौरान अधिकतम हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों, बाहर यात्रा कर रहे लोगों और बिजली उपकरणों का उपयोग करने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
समय से पहले उत्तर प्रदेश में मानसून की संभावना
इस बार मानसून समय से पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता हैं, मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मानसून की समय से पूर्व सक्रियता के बाद, अब उत्तर प्रदेश में भी मानसून के 18 जून तक पहुंचने की संभावना प्रबल हो गई हैं, यह राज्य के किसानों के लिए राहत की खबर है. खासकर खरीफ फसलों की बुवाई की योजना बना रहे किसानों के लिए. गौरतलब है कि इस बार जून से सितंबर तक उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं. यह अनुमान जलस्तर, कृषि और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से राज्य के लिए लाभकारी साबित हो सकता है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
यूपी के 30 जिलों में मौसम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इननें बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, महोबा, चंदौली, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, ललितपुर और श्रावस्तीइन शामिल है. विभाग ने इस जिलों में आज झमाझम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.
लेखक: रविना सिंह
Share your comments