 
            Today Weather Forecast: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों के लिए समस्याएं खड़ी कर रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में ठंड के दिनों में लोगों को गर्मी के दिनों का अहसास करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
आज का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, आज सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 14 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम एवं मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है, जबकि 13 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
छिटपुट बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, 13 से 14 फरवरी के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट बारिश हो सकती है.
घने कोहरे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में तथा 13 फरवरी तक पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रह सकता है.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments