
IMD Rain Alert In UP Bihar: अप्रैल का महीना लगभग खत्म होने वाला है और मौसम में अब भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बहुत जल्द इससे लोगों को राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार और उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके अलावा, इन दो राज्यों के विभिन्न जिलो में आंधी, तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट भी देखने को मिल सकती है.
बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद जिलों में तेज बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि और 50 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. विभाग ने बिहार के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही, पटना, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल आदि जिलों में 28 से 30 अप्रैल तक हल्की बारिश की संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बड़ा बदलाव
वहीं उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी और लू ने लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा रखी थी, साथ ही तापमान भी प्रयागराज और सुल्तानपुर में 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. इसके अलावा, हरदोई, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, गाजीपुर और बलिया समेत कुछ जिलों में भी लू का काफी ज्यादा असर था. लेकिन अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम बदल रहा है. अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य के 23 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है, वहीं 12 जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है.
यूपी के जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इनमें सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर समेत अन्य जिलें शामिल है, जहां ओले गिर सकते हैं.
3 मई को इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 28 अप्रैल से 1 मई तक भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, दक्षिण भारत में भी मौसम सक्रिय रह सकता है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है.
आईएमडी ने उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 30 अप्रैल और 1 मई को ओलावृष्टि की संभावना जताई है. केरल और माहे में 28 से 30 अप्रैल तक भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 30 अप्रैल से 3 मई के बीच बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments