Aaj Kaisa Rahega Mausam: भारत के कई हिस्सों में मानसून की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे यातायात समेत कई चीजों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने देश के 9 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, इस सप्ताह के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट से लेकर हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है. विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना जताई है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज के मौसम का हाल?
उत्तर-पश्चिम भारत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 2 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़. 2-3 सितंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, पंजाब और 3 - 4 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
आईएमडी के अनुसार, 1 सितंबर को तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 1-2 सितंबर तक रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 2 सितंबर को तटीय कर्नाटक में बारसात हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 1 से 4 सितंबर के दौरान केरल और माहे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पश्चिम और मध्य भारत
मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर को विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 1 – 2 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है. विभाग के मुताबिक, 1 से 2 सितंबर के दौरान विदर्भ और 2 से 4 सितंबर के दौरान गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 1 से 4 सितंबर के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 1 से 3 सितंबर के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा, 1, 4 और 6 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़, 1 से 6 सितंबर के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और 1 से 5 सितंबर के दौरान गुजरात में भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत
मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 4 सितंबर के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 3-4 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, 1 और 4 सितंबर को ओडिशा और 3-4 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments