
Aaj Kaisa Rahega Mausam: देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश, गरज-चमक, तेज हवाएं और लू का अलर्ट जारी किया है. खासकर पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. असम और मेघालय में 27 अप्रैल तक भारी बारिश की संभावना है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 अप्रैल को भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में तापमान में वृद्धि होगी और लू चलने की चेतावनी भी दी गई है. पूर्वी भारत के कई हिस्सों में गर्म रातें रहेंगी. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट (Latest Weather Updates) के बारे में जानते हैं...
27 अप्रैल तक भारी बारिश का अलर्ट
आगामी कुछ दिनों से पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. असम और मेघालय में 22 से 27 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 23 और 25 अप्रैल को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. असम और मेघालय में आज गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
दक्षिण भारत के राज्यों जैसे कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल, माहे और तमिलनाडु में भी अगले 7 दिनों तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 26 से 28 अप्रैल के बीच पूर्वी भारत में भी बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इसके अलावा, 24 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा. इसके प्रभाव से 24 से 26 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
लू और गर्म हवाओं की चेतावनी
IMD के द्वारा लू और गर्म मौसम को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. 22 से 28 अप्रैल तक पूर्वी मध्य प्रदेश, 22 से 27 अप्रैल तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 22 से 26 अप्रैल तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और 24 से 28 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है.
बिहार में 22 से 25 अप्रैल तक, ओडिशा में 22 से 24 अप्रैल तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 और 23 अप्रैल को और गंगीय पश्चिम बंगाल में 23 और 24 अप्रैल को गर्म रातें रहने की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 22 से 26 अप्रैल तक गर्मी और उमस बनी रहेगी. वहीं झारखंड, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी 22 से 25 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम रहने के आसार हैं.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
वही, तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. मध्य भारत में अगले 2 दिनों तक तापमान में लगभग 2 डिग्री की वृद्धि होगी. गुजरात में भी अगले 3 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है. पूर्वी भारत में तापमान में 3-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद गिरावट आएगी.
Share your comments