Delhi-NCR Weather: राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है. गुरुवार की सुबह तापमान में पिछले दिन के मुकाबले 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली की सुबह धुंध के साथ घना कोहरा रहने की संभावना जताई है, साथ ही दिन में आसमान साफ रह सकता है.
दिल्ली में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 20 दिसंबर को दिल्ली में 6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है. आईएमडी ने अगले 2 दिनों के दौरान सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. नरेला में गुरुवार के दिन 4.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा, जिससे यहां सबसे अधिक ठंड रही है. इसके अलावा, दिल्ली के अधिकतर के इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला.
458 दर्ज हुआ एक्यूआई
दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यहां का लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक और सुबह के वक्त स्मॉग और कोहरा छाया हुआ है. आज सुबह 6 बजे दिल्ली का 458 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया, जिससे हवा की गुणवत्ता खतरनाक कैटेगिरी में पहुंच गई.
लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से राज्य सरकार ने ग्रैप-4 के तहत कई कड़ी पर पाबंदियां लागू की हुई है, लेकिन इसके बाद भी हालात में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. दिल्ली में निर्माण और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी कई क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
Share your comments