1. Home
  2. मौसम

ठंड के बीच मौसम का डबल अटैक! कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी…

Weather News: दिल्ली में आज मौसम ने अपना रंग दिखा दिया है. बसंत पचंमी के दिन झमाझम बरिश हो रही है और ठंड का प्रकोप जारी है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी और यूपी बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

KJ Staff
weather
मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया (Image Source-AI generate)

देशभर में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, घना कोहरा और ठंडे दिन की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

25 जनवरी 2026 तक दिल्ली का पूर्वानुमान

दिल्ली में बसंत पंचमी के दिन मौसम ने अपना रंग दिखा दिया है. राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है. बादलों की आवाजाही के साथ तेज सतही हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 24 से 48 घंटों तक दिल्ली-NCR में ठंड बनी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है और कई जगहों पर सड़कों के बंद होने की आशंका है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग (IMD) ने हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

इन राज्यों में घना कोहरा और ठंड की चेतावनी

मौसम विभाग ने 25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है. वहीं 24 से 26 जनवरी के दौरान राजस्थान में भी कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है.

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 24 जनवरी तक घने कोहरे की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ठंडा दिन रहने के आसार हैं.

दक्षिण भारत में भी मौसम रहेगा सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बिजली के साथ गरज-चमक वाले तूफान आ सकते हैं. इन इलाकों में 25 जनवरी को कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

इसके अलावा 26 जनवरी को केरल और माहे में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत के इन राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: IMD Alert heavy rain and snowfall for several states forecast temperature report Published on: 23 January 2026, 11:34 AM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News