मार्च समाप्त होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं पर मौसम के मिजाज में बदलाव होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. कोरोना वायरस ने भी लोगों की मुसीबतें बढ़ाई हुई हैं और ऊपर से अब बेमौसम बारिश भी समस्या बनकर बरस रही है. मौसम विभाग के अनुसार देश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम बिगड़ने के भी आसार है. अगर बात करें, जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश तथा मैदानी क्षेत्रों में दिल्ली एनसीआर और उत्तर पश्चिमी इलाकों की, तो रात को बारिश एवं तूफानी हवाओं का दौर शुरू होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफ़गानिस्तान पर दिखाई दे रहा है जो 24 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा. मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. हवाओं में एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर दिखाई दे रहा है. पूर्वी असम पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. असम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सिक्किम, पश्चिम बंगाल और दक्षिणी तटीय तमिलनाडु में एक-दो स्थानों में छिटपुट बारिश होने की आशंका है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 जनवरी की शाम तक पश्चिमी हिमालयी राज्यों पर हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से कोहरे और प्रदूषण में कमी आने के आसार हैं.
Share your comments