मानसून 2021 के दस्तक से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को अब काफी हद तक गर्मी से राहत मिल चुकी है. मानसून की वजह से इस हफ्ते दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई. लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना है. लेकिन सोमवार से दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई भारी बारिश की वजह से शहरों के कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. सड़कें बारिश के पानी में तालाब बन गई हैं, तो वहीं वहीं कुछ कॉलोनियों के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर धरना देने के लिए बैठ गए हैं.
इसके अलावा, महाराष्ट्र में भारी बारिश अब आफत का कारण बन चुकी है. यहां हुई बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून ट्रफ अब अमृतसर, करनाल, अलीगढ़, सुल्तानपुर, जमशेदपुर से होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र और फिर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. एक अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से कर्नाटक तट तक फैली हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. निचले स्तरों में असम के मध्य भाग में भी एक चक्रवाती हवाओं का चित्र देखा जा सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के आसपास के हिस्सों, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, केरल के तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में छिटपुट मेघ गर्जना या हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments