Weather Update: देश के कई राज्यों में लगातार व भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस बार के मानसून ने कहीं राहत तो कहीं तबाही मचा रखी है. लगातार भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यूपी में 18 अगस्त को बारिश की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पूरे दिल्ली में 18 अगस्त को आसमान साफ रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में 17 अगस्त को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. IMD के मुताबिक 20 अगस्त के बाद दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
गर्मी से हाल बेहाल
मध्य प्रदेश में लगातर दो दिनों तक बारिश होने के बाद फिलहाल बारिश रुक गई है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अगस्त के बाद से राज्य में फिर से बारिश होने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ में उमस भरी भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन IMD के मुताबिक, राज्य में आगामी दो दिनों में जमकर बारिश होने की उम्मीद है. राजस्थान में गुरुवार को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है, लेकिन प्रदेश में तेज बारिश होने की उम्मीद नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग ने इन 3 राज्यों में Yellow Alert किया जारी, पढ़ें अपने शहर का हाल
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. प्रदेश के कई इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से ठप है. वहीं अबतक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
वहीं विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम , बिहार, मेघालय, नागालैंड, सहित मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
Share your comments