
Weather Update: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. प्रचंड गर्मी से जूझ रही जनता को भले ही कुछ राहत मिली हो, लेकिन आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाओं ने चिंता भी बढ़ा दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 8 मई तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तेज हवाएं, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक आज का मौसम/Aaj ka Mausam कैसा रहने वाला है.
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर
आईएमडी के अनुसार, इस समय एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब और राजस्थान में बना हुआ है. इसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 10 मई तक तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है. राजस्थान में 6-8 मई के बीच भारी बारिश के आसार हैं.
हिमाचल में भारी नुकसान, बादल फटने से मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चेली गांव में डोंडरा नाले में शनिवार रात बादल फटने की घटना में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. इस हादसे में लगभग 150 भेड़-बकरियां भी बह गईं. वहीं, शिमला, कुल्लू, रामपुर, सोलन, मंडी और सिरमौर में ओलावृष्टि और झमाझम बारिश दर्ज की गई. लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में 4 से 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.
70-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 70 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी भी आई. गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भी तेज हवाओं का असर रहा.
पूर्व और दक्षिण भारत में भी असर
बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का प्रभाव देखने को मिला. ओडिशा और मेघालय में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हुई.
उत्तराखंड में अलर्ट, स्कूलों में बरतें सावधानी
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को खराब मौसम को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन राज्य में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में स्कूलों में विशेष सावधानी बरतने और पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में न जाने देने की सलाह दी गई है.
Share your comments