Gujarat Weather Update: बीते कुछ दिनों से भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा लग रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दी है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात और दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश को लेकर IMD ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट के अलावा दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वही, भारी बारिश होने से गुजरात के ये जिले बाढ़ से भी प्रभावित है. वही, मौसम विभाग का कहना है कि आज दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
गुजरात में सर्च ऑपरेशन जारी
गुजरात में भारी बारिश होने से कई जिले बाढ़ से ग्रस्त है. ऐसे में NDRF की तरफ से लोगों को बचाने का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. सोमवार के दिन से ही अहमदाबाद की सड़कों पर काफी अधिक पानी भर गया है, जिसके चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की स्थिति इस समय काफी खराब है.
दिल्ली में बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही दिल्ली के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. वही, अगर हम तापमान की बात करें, तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
Share your comments