देश में एक ओर जहां सर्दी का सितम बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में सुबह की शुरुआत स्मॉग की चादर से हुई. आज यानि शनिवार को दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना (Chance of rain in some states of the south) है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार को भारी वर्षा हुई और कई निचले इलाकों में पानी भर गया जबकि कश्मीर को छोड़कर देश के उत्तरी हिस्से शुष्क ही रहे.
तमिलनाडु में शुक्रवार को भी भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर जारी है जिससे फसलें पानी में डूब गई हैं और कई शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार के लिए कोहरे को लकेर ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है. जबकि ओडिशा, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल, नगालैंड और मेघालय में कोहरे के लिए यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया गया है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट (Yellow alert ) )जारी किया है. जबकि तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange alert ) जारी किया गया है. जहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना (Chance of medium to heavy rain) है. साथ ही अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्वद्वीप में भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
सम्पूर्ण भारत का 5 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 5, 2020 Across India)
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश और बौछार की गतिविधियाँ संभव हैं. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Share your comments