भारत के कई राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश का कारण डई नाम का तूफ़ान है जो ओडिशा के समुद्र तट पर शुक्रवार की सुबह पहुंचा था जिसके बाद तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई थी मौसम विभाग के अनुसार वहां पर 23किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थी और अब तो इस चक्रवाती तूफ़ान का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है|आज के मौसम की बात करें तो भारत के राजधानी दिल्ली, महराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार,मध्य प्रदेश, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अंदेशा है और कई राज्यों में कल रात से बारिश हो रही है जिसके वजह से तापमान में भी भारी गिरावट आई है
आपको बता दें की इस साल बारिश ने पहाड़ी इलाकों में काफी तबाही मचाई है।कही पहाड़ टूट गए है कही गाडियां बह गई। कहीं बादल फटा तो कहीं घर बह गए। इसी बीच मौसम विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है। 23 और 24 सितंबर को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश भारी और भूस्खलन का अलर्ट है।
Share your comments