मौसम में हर दिन नया बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे ने भी मौसम का मिजाज़ बदल कर रख दिया है. बुधवार सुबह भी ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा देखने को मिला. जिस वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हुआ. पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी से आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. ज्यादातर कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से बर्फ़ से ढक गये है. पहाड़ों पर बर्फ़बारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड बढ़ने के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत बिहार, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, ओडिशा, असम,मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई भागों में आने वाले कुछ घंटों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कर्नाटक और तटीय तमिलनाडु में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. चलिए आपको देशभर के मौसम का हाल बताते हैं. निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास पहुँच गया है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और हरियाणा पर दिखाई दे रहा है. पूर्वी असम और इससे सटे अरुणाचल प्रदेश पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र तेलंगाना पर दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित नागालैंड, असम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर जबकि कर्नाटक और तटीय तमिलनाडु में छिटपुट जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गयी है. इसके साथ ही दिल्ली प्रदूषण 'खराब' से 'बेहद खराब' श्रेणी में बना रहेगा.
Share your comments