जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश व तेज हवाएं चल रही है. वहीं दूसरी तरफ आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात को पटाखे जलाने से प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा हुआ है. आइए जानते है कि आज के दिन मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
दिल्ली की हवा जहरीली हुई (Delhi's air turned toxic)
दिल्ली-NCR में दिवाली के दिन पटाखे जलाने की रोक के बावजूद भी देर रात तक आतिशबाजी की गई है. इसका असर आज सुबह दिल्ली-NCR में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह से पॉल्यूशन लेवल दिल्ली में 323AQI तक पहुंच चुका है, जो दिवाली से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में प्रदूषण का लेवल 276 AQI पर था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में तो प्रदूषण सामान्य से 10 गुना ज्यादा बढ़ गया है. ज्यादातर लोगों को सुबह से ही सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में आप लोग अपने घरों से बहार मास्क पहनकर ही निकलें.
झारखंड में बढ़ी ठंड
दिवाली के ठीक अगले दिन सुबह से ही झारखंड में अचानक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान सितरंग के चलते झारखंड व इसके आस-पास के इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. यही नहीं IMD ने झारखंड राज्य के कई जिलों के लिए आज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें कि दिवाली वाले दिन भी झारखंड में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भिगोया है.
चक्रवात ने मचाई तबाही (Cyclone storm caused havoc)
बता दें कि बांग्लादेश में चक्रवात तूफान की एंट्री हो चुकी है, जिसके चलते अब तक लगभग 7 लोगों की भी मौत हो चुकी है. बांग्लादेश के निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभियान भी लगातार जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश में तबाही मचाने के बाद अब यह तूफान बंगाल और मेघालय और पश्चिम बंगाल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इन इलाकों के लिए IMD ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है. ताकि लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सके.
कोलकाता में झमाझम बारिश
कल रात से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. इन स्थानों पर पहने वाले लोगों को चक्रवाती तूफान के पहुंचने से पहले ही तेज भारी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार इन इलाकों में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने की आशंका है. इसलिए इन इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकले से पहले छाता साथ लेकर निकले.
Share your comments