अप्रैल का महीना जो गर्मी का होता है, लेकिन वहीं इस बार इस माह में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिल रहा है. बल्कि लोगों को अभी तक हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. देखा जाए तो उत्तर भारत के कई शहरों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम की स्थिति को देखते हुए IMD ने कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट (Alert for thunderstorm) जारी किया है.
दिल्ली में मौसम हुआ खराब
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात को भी कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आंधी चली है. ये ही नहीं कुछ इलाकों में तो बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और इसके आस-पास के ज्यादातर इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि 03 अप्रैल, 2023 तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में मौसम की यहीं स्थिति बने रहने की संभावना है. साथ ही आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
आंधी, बारिश और ओले पड़ने को लेकर IMD की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में आज और 03 अप्रैल को बारिश/आंधी और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि आज पूर्वोत्तर भारत में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा/आंधी, बिजली, तेज हवाएं जारी रह सकती हैं. मौसम की यह स्थिति 02-05 अप्रैल, 2023 तक बनी रह सकती है.
IMD की ताजा अपडेट के मुताबिक, आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/आंधी, बिजली/तेज हवाएं चलने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी मौसम की स्थिति खराब बनी रह सकती है.
ये भी पढ़ें: देशभर में मौसम की मार, इस शहरों में आज होगी बारिश, बेमौसम बारिश से उत्पादन क्षमता में आएगी कमी
अधिकतम तापमान पूर्वानुमान
उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि और कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है.
मध्य और पश्चिम भारत: अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.
Share your comments