देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है. हल्की बूंदाबांदी, गर्मी और धूप से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. इससे दिल्ली वालों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तापमान भी 25 से 37 डिग्री के बीच रहने की आशंका है.
कैसा रहेगा AQI
सीपीसीपी दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 अंक दर्ज किया गया है, वायु की गुणवत्ता की मध्यम श्रेणी में आता है. इससे पहले वायु में प्रदूषण का स्तर सामान्य बना था. हालांकि सीपीसीपी की कहना है कि बारिश के चलते अगले कुछ दिनों में वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार हो सकता है.
आपको बता दें कि वायु की गुणवत्ता शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच बहुत ही ज्यादा गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें: भारत के इन राज्यों में आज पड़ेगी बारिश की बौछारें, जानें अपने शहर का हाल
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और बिहार जैसे राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभवना जताई गई है. इसके साथ ही ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश औक महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. भारत के पूर्वोत्तर राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Share your comments