1. Home
  2. मौसम

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते जारी हुआ GRAP-3, जानें क्या-क्या होंगी पाबंदियां?

Delhi Pollution: दिल्ली बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए GRAP-3 दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री आतिशी ने एक अपडेट प्रदान करते हुए कहा है कि कक्षा 5 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, और और इसके ऑनलाइन क्लॉसेज चलाएं जाएंगें. पढ़े हमारी यह खास रिपोर्ट!

KJ Staff
GRAP 3 Issued Delhi NCR
दिल्ली-NCR में कोहरे और बढ़ते प्रदूषण के चलते GRAP-3 हुआ जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Weather Update: इस समय दिल्ली NCR में घने धुंए की परत छाई हुई है, जिससे सुबह और रात के समय सड़कों पर दिखाई देना बंद हो गया है. इस वजह से ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है और जगह-जगह गाड़ियों का भंडार देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, राजधानी में प्रदुषण लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्याएं उत्पन्न कर रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस स्थिति से बचने के लिए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 लागू कर दिया गया है. लेकिन अब देखना ये हैं कि यह कदम कितनी राहत का काम करता है.

बंद रहेगें स्कुल

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री नें ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-3) किया है. जिसमें उन्होनें कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. और अब इन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलाए जाएंगे. यह कदम दिल्ली में प्रदूषण स्तर के बढ़ने के कारण उठाया गया है, ताकि बच्चों को प्रदुषण से होने वाली स्वास्थय समस्याओं से बचाया जा सकें.

ये भी पढ़ें: अगले 3 दिनों के दौरान इन 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट!

जानें क्या है GRAP-3?

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के प्रोकप को रोकने के लिए GRAP-3 लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब दिल्ली में बीएस-6 डीजल बसों, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के वाहनों को लाने से मना कर दिया गया है. इसके अलावा, नए भवनों के निर्माण और पुराने भवनों को तोड़ने पर भी दिल्ली-एनसीआर में रोक लगा दी गई है. प्रदूषण को कम करने के लिए अब दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा. GRAP-3 के प्रभावी होने के बाद दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

हर साल बनाई जाती है योजनाएं

दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर हर साल योजनाएं तैयार की जाती हैं, लेकिन परिणाम हमेशा वही रहते हैं, जैसे ही नवंबर महीने की शुरूआत होती है दिल्ली धुएं की चादर से ढ़क जाती हैं. परिणाम यह होता है कि हर बार अलग-अलग योजनाएं बनाई जाती है और प्रदूषण को काबू करने के सफल प्रयास दिल्ली में किए जाते हैं।

प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री की टिप्पणी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदूषण को रोकने के लिए सभी प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जाए. उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने समर एक्शन प्लान और विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है. मंत्री ने कहा, दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को सुलझाने के लिए केंद्रीय सरकार को एनसीआर और अन्य राज्यों के साथ मिलकर एक साझा एक्शन प्लान बनाना होगा. यह प्लान कड़ी निगरानी के साथ लागू किया जाना चाहिए और सभी राज्यों और क्षेत्रों को अपने प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

English Summary: delhi ncr issued due to fog and increasing pollution grap 3 restrictions will be imposed Published on: 15 November 2024, 01:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News