भारत के विभिन्न राज्यों में बीते दो दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में रविवार की रात से हल्की बारिश (light Rain) हो रही है और वहीं आज सुबह इन क्षेत्रों में मौसम सुहाना बना हुआ है. आइए मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार मौसम का हाल (Mausam ka Haal) आज कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं...
दिल्लीवासियों को हल्की ठंड का एहसास
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. दिल्लीवासियों को आज-कल रात के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है और वहीं तापमान में भी आज गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां:
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक वर्षा/तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. IMD के अनुसार, 13 सितंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है.
13 और 15 सितंबर तक ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी आज भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है.
IMD का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले कुछ दिनों तक मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.
Share your comments