राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदल गया है. आज सुबह कई इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद ठंडी हवाएं शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में गरज के साथ ओले पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर भारत के पर्वतों पर इस हफ्ते दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे. जिसके चलते यूपी बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
जम्मू कश्मीर और इससे सटे पाकिस्तान के ऊपर एक बेहद सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और इस सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे भागों पर है. इन दोनों मौसमी सिस्टमों के अलावा एक अन्य मौसमी सिस्टम दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में सक्रिय हुआ है. यह तीनों सिस्टम मौसम को सक्रिय करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश भागों, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और मध्य प्रदेश के लगभग सभी भागों में अगले 24 घंटों तक वर्षा के लिए मौसमी स्थितियां अनुकूल नजर आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है या बूंदाबांदी हो सकती है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि जैसी गतिविधियां भी संभावित रहेंगी.
वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकल जाने के बाद भी एक के बाद एक श्रृंखलाबद्ध ढंग से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से होकर गुजरने वाले हैं. लेकिन आगामी मौसमी सिस्टमों का प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत के क्षेत्रों पर होने की संभावना फिलहाल नहीं है.
Share your comments