पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत में कंपकपाहट देखने को मिल रही है. दिल्ली, नोएडा समेत बिहार के कुछ हिस्सों में ठंड के साथ धुंध व प्रदूषण बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में आ चुकी है. जबकि मध्य प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है.
दिल्ली में गिर रहा पारा
राजधानी दिल्ली में पड़ोसी पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर साफ दिख रहा है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली में बीते दिन न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी दिन प्रतिदिन गिरती ही जा रही है. सोमवार को दिल्ली के आर के पूरम में वायु गुणवत्ता (AQI) 357 दर्ज की गई, जो कि बेहद “खराब श्रेणी” में आती है. हालांकि दिन के वक्त तेज धूप खिली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे. तो वहीं राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह व रात के वक्त ठिठुरन बढ़ रही है. तो वहीं आने वाले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बिहार में मौसम
बिहार में ठंड के साथ कोहरे व प्रदूषण ने दस्तक दी है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 5 दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मध्य प्रदेश में शीत लहर
मौसम विभाग की मानें तो आज मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. लेकिन सर्द हवाओं रुक नहीं रहीं हैं. आज भी राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी रहेगी. रविवार को मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. तो वहीं मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 4 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: लगातार गिर रहा पारा, दिल्ली की हवा हुई बेहद खराब, इन राज्यों में शीत लहर के लिए येलो अलर्ट जारी
इन जगहों पर होगी बारिश
-
दक्षिण भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट बारिश की संभावना है.
-
केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की उम्मीद है.
-
उत्तर भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में खराब रहने की संभावना है.
Share your comments