Weather Update: उत्तर भारत में अब लोगों को कड़ाके की ठंड सताने लगी है. देखा जाए तो दिल्ली-NCR और अन्य कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से पारा लगातार लुढ़क रहा है. साथ ही दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सर्द हवाओं का कहर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा IMD की ताजा अपडेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है.
IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम का हाल के बारे विस्तार से जानते हैं-
घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्का कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. पिछले 24 घंटे के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, बिहार, असम, मेघालय और त्रिपुरा में भी शीतलहर का प्रकोप और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
इन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, तापमान गिरने से पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आज के मौसम का हाल
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान माहे और लक्षद्वीप क्षेत्र असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में छिटपुट बारिश के साथ तूफान और ओलावृष्टि की भी संभावना है. 24 दिसंबर यानी की आज उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है और आज पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिलेगी.
Share your comments