1. Home
  2. सफल किसान

Successful Farmer: वेब डिजायनर की नौकरी छोड़ गांव में खेती से कमा रहे सालाना 12 लाख

सफल किसान: बिहार के रहने वाले चितरंजन ने शहर में वेब डिजायनिंग का काम छोड़ कर खेतीबाड़ी का काम शुरु किया. आज वह लाखों की कमाई कर रहें हैं.

रवींद्र यादव
वेब डिजायनिंग का काम छोड़ शुरु की खेती
वेब डिजायनिंग का काम छोड़ शुरु की खेती

Bihar: बिहार के कैमूर के रहने वाले 42 वर्षीय चितरंजन सिंह ने शहर में वेब डिजायनर की नौकरी छोड़ गांव जाकर डेयरी, मत्स्य पालन एवं खेती का काम शुरू किया. आज वह लाखों रुपये सलाना की कमाई कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग रोजगार के सिलसिले में अपना गांव छोड़ बड़े शहर जाते हैं. उनके लिए चितरंजन सिहं ने एक मिसाल कायम कर दी है.

गांव वालों ने कहा था नकारा

चितरंजन सिंह ने वाराणसी के एक निजी इंस्टीट्यूट से वेब डिजाइन में डिप्लोमा कोर्स किया था. फिर वह राजधानी दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में वेब डिजायनर के तौर पर काम करने लगे थे. उन्होंने दिल्ली में वर्ष 2009 से लेकर 2011 तक नौकरी की. इस दौरान मन न लगने के कारण उन्होंने घर वापस जाकर कुछ अपना व्सवसाय शुरु करने का निर्णय लिया. उनके इस फैसले को लेकर पिता से लेकर गांव के अन्य सभी लोगों ने उनकी खूब आलोचना की और लोगों ने नाकारा, निक्कमे तक कह दिया था. लेकिन उन्होंने  हार नहीं मानी और खेती के साथ-साथ मछली पालन और गाय पालन के काम की भी शुरुआत की.

गाय और मछली पालन

चितरंजन सिंह बताते हैं कि दो एकड़ के खेत में मछलीपालन का काम भी करते हैं. इससे एक सीजन में उनको लगभग 140 क्विंटल से अधिक मछली का उत्पादन करते हैं. हर वर्ष लगभग वह अपने सभी खर्च को काटकर करीब 5 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं. उनके पास 16 गाय और 10 भैंसें भी हैं, जिनसे वह हर रोज लगभग 200 लीटर तक का दूध प्राप्त कर लेते हैं.

ये भी पढ़ेंः एक सफल किसान से उद्यमी तक सफर.

लाखों का मुनाफा

चितरंजन सिंह बताते हैं कि वह हर वर्ष लगभग 4 लाख 80 हजार रुपये की कमाई गाय पालन से कर लेते हैं. खेती से 2 लाख की और मछली पालन से 5 लाख तक की अच्छी खासी आमदनी हासिल हो जाती है. कुल मिलाकर वह एक साल में 12 से 13 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर लेते हैं.

 

English Summary: Youth is earning 12 lakhs annually from farming after quitting web designing jobs Published on: 08 February 2023, 02:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News