अगर आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती की जाए तो अच्छी कमाई की जा सकती है. उत्तर प्रदेश स्थित हुसैनगंज के युवा फार्मर रामकेश लोधी की टमाटर की उन्नत खेती ने किस्मत बदल दी है. आज वह एक बीघे में सिर्फ टमाटर की खेती कर रहे हैं और एक लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं रामकेश की सफलता की कहानी.
टमाटर की नामधारी किस्म ऊगा रहे
रामकेश का कहना हैं कि टमाटर की खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए अच्छी किस्म का चुनाव करना बेहद आवश्यक है. मैंने लगभग एक बीघा में टमाटर की नामधारी किस्म लगाई है. इस किस्म से एक पौधे से 10 से 12 किलो टमाटर का उत्पादन आसानी से लिया जा सकता है. इस साल मैंने टमाटर की अगेती रोपाई करके अच्छा मुनाफा कमाया है. साथ ही रामकेश ने बताया कि टमाटर की यह उन्नत किस्में हैं और अच्छा उत्पादन देती हैं.
6 साल से कर रहे टमाटर की खेती
रामकेश के पास सिर्फ 4 बीघा जमीन है और इसमें से वे एक बीघा में सिर्फ टमाटर की खेती करते हैं. पिछले छह सालों से वे टमाटर की खेती कर रहे हैं. इस साल उन्हें एक बीघा में टमाटर लगाने में 12 हजार रुपये का खर्च आया था. वहीं कमाई लगभग एक लाख रुपये हुई थी.
ट्रैक्टर खरीदेंगे
वे बताते हैं कि टमाटर की खेती से उन्होंने अच्छी कमाई की और उसी से पक्का मकान, निजी बोरिंग और एक भैंस खरीदी है. वहीं वह अब खुद का ट्रैक्टर भी खरीदने वाले हैं.
Share your comments