1. Home
  2. सफल किसान

लंदन की जॉब ठुकरा कर युवक कर रहा खेती, जानिए क्या है कहानी

राजस्थान के युवा ने नौकरी छोड़कर शुरू की जैविक तरीके से खेती, आज वह हर साल 40 लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है. इसके साथ ही लगातार खेती का व्यवसाय़ बढ़ रहा है.

रवींद्र यादव
Organic farming
Organic farming

हम सभी के जीवन का एक सपना होता है. एक अच्छी जॉब, एक अच्छी कार और एक अच्छा बंगला खरीदने की. लेकिन कुछ लोग इससे इतर सोचते हैं. जिन्हें सिर्फ अपना परिवार का साथ चाहिए होता है. वे अपनों से दूर नहीं रह पाते है. ऐसी ही एक कहानी है राजस्थान के अलवर जिले के एक युवक की, जिसकी कहानी आप सभी को चौंका देगी. जीं हां हम बात कर रहे है राजस्थान के रहने वाले रजनीश कुमार की. जिन्होंने बड़े संस्थानों से अच्छी एजुकेशन प्राप्त की. शिक्षा पूरी होने के बाद देश ही नहीं विदेशों की कंपनी में भी काम किया. लेकिन लाखों रुपयों का पैकेज भी उन्हें खुश नहीं कर पाया. फिर वो एक दिन आया जब उन्होंने जैविक खेती करने का मन बनाया. तो आइये जानते है कि उनके जीवन में कहां से आया ये यू-टर्न...

लंदन से दिल्ली का सफर

रजनीश कुमार की प्राथमिक शिक्षा अलवर शहर के एक सरकारी विद्यालय राजकीय कांकरिया से हुई है. इसके बाद उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी अजमेर से ग्रेजुएशन किया. फिर तीन साल तक सीएएस का कोर्स किया. जिससे उन्हें सीएएस में नौकरी मिली. कुछ दिन नौकरी करने के बाद उन्हें लंदन की एक कंपनी से अच्छा ऑफर आया, जिसके बाद वे सीएएस की नौकरी छोड़कर लंदन चले गए और वहां एक बड़ी कंपनी में नौकरी करने लगे. वहीं समय बीतता गया और लंदन में नौकरी करते हुए तीन साल बीत गए. लेकिन अब उन्हें अपने घर की यादें सताने लगी. 

रजनीश कुमार को अपने माता-पिता से बहुत लगाव था. जिस कारण उन्होंने फैसला लिया कि अब लंदन की नौकरी छोड़कर अपने देश वापस जाना है. खैर वो दिन भी दूर नहीं था जब वे लंदन की नौकरी छोड़कर वे दिल्ली आ गए. और अब उन्हें यहां एक कंपनी से 25 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी भी मिल गई. लेकिन पहले की तरह इस बार भी वे लुभाने पैकेजों से खुश नहीं थे. जिस कारण उन्होंने आखिरी फैसला नौकरी छोड़ने का लिया. जिसके बाद वे अब अपने घर वापस चले गए. यहां से उनकी जिंदगी ने यू-टर्न ले लिया.  

ये भी पढ़ें: Sapota Cultivation: चीकू में लगने वाले कीट और इसका रोकथाम

खेती की शुरूआत

रजनीश आज जैविक खेती करते है, उन्होंने बताया कि वह अपने खेत में बाजरा, गेंहू, कपास और अन्य विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाते हैं. इसके लिए वह जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं.

कमाई

रजनीश के घर कुल 10 एकड़ की जमीन है. उनके पिता जी पेशे से एक किसान ही थे, लेकिन वह इस बदलते खेती के तरीके से अवगत नहीं थे. रजनीश ने खेती की शुरुआत वैज्ञानिक माध्यमों से की और नए कृषि उपकरणों का इस्तेमाल भी करना शुरु किया. वह हर साल लभगग 35 से 40 लाख रुपये की कमाई करते हैं.  

English Summary: This young man left his job and started organic farming Published on: 08 September 2023, 05:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News