1. Home
  2. सफल किसान

यह किसान गेंहू के 826 किस्म के बीजों का कर रहा उत्पादन, जाने इसकी सफलता की कहानी

पंजाब के संगरूर जिले के इस किसान ने पारंपरिक खेती के साथ गेहूं के बीज का उत्पादन शुरु किया है. आज उन्होंने लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है.

रवींद्र यादव

सफलता की कहानी: पंजाब राज्य अपनी गेहूं की पैदावार के लिए जाना जाता है. इस राज्य की धरती पर मेहनती और उद्यमशील किसानों की कमी नहीं है. यहां के किसान अपनी खेती की पैदावार को लोहा पूरी दूनिया को दिखा चुके हैं. ऐसे में आज हम आपको राज्य के एक ऐसे किसान से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होने गेहूं के विभिन्न किस्मों के बीज को उपजा कर खेती के क्षेत्र में एक अलग ही क्रांति ला दी है और अपने राज्य के किसानों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली है.

पंजाब के संगरूर जिले के कमालपुर गांव में रहने वाले किसान हरप्रीत सिंह का परिवार हमेशा से ही खेती के क्षेत्र में जुड़ा रहा है. वह अपने कुल 40 एकड़ के खेत मे खेती का कार्य किया करते थे, लेकिन खेती में कुछ हटकर कार्य करन का मन उनका करने लगा तो उन्होंने भूमि पर खेती के साथ-साथ सहायक व्यवसाय और बीज उत्पादन का भी कार्य करने लगे

हरप्रीत सिंह एक सफल बीज उत्पादक बन गए हैं, वह गेहूं की 826 किस्मों का उत्पादन करते हैं. वह पिछले कई वर्षों से अपने खेतों में मुख्य फसल चक्र गेहूं-धान के अलावा गोभी सरसों, मूंग और बासमती चावल भी उगा रहे हैं. हरप्रीत सिंह के मुताबिक, फलल चक्रण से खेती की उर्वरता भी बढ़ती है और नाइट्रोजन (यूरिया) की भी बचत होती है. इसके अलावा उनकी फसल पर लागत भी कम होती है.

ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल तालाब बनाने की विधि, जानें कितना और कैसे मिलेगा मुनाफा

किसान हरप्रीत सिंह अपने खेत की खाद का उपयोग न करके जमीन पर वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करते हैं और इसको खुद ही अपने खेतों में तैयार करते हैं. इसके अलावा वह खेतों मे बच रही पराली को जलाने के बजाय जैवित तरीको से उसका विघटन कर देते हैं. इससे पर्यावरण में प्रदूषण तो कम होता ही है और साथ ही मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बढ़ती है. हरप्रीत सिंह अपनी खेती को बेहतर करने और वैज्ञानिक तौर तरीकों को अपनाने के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों सलाह लेते रहते हैं.

English Summary: This farmer is producing 826 varieties of wheat seeds Published on: 09 August 2023, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News