Success Story : मौजदा वक्त में भारत देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं, जो आधुनिक तरीके से खेती, बागवानी, डेयरी फार्मिंग और पोल्ट्री फार्मिंग कर शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. उन्हीं किसानों में से एक प्रगतिशील किसान शरद कुमार सिंह भी हैं. वर्तमान में शरद कुमार सिंह खेती, डेयरी फार्मिंग और पोल्ट्री फार्मिंग की मदद से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में प्रगतिशील किसान शरद कुमार सिंह की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं.
40 एकड़ जमीन पर खेती
कृषि जागरण से बात करते हुए प्रगतिशील शरद कुमार सिंह ने बताया कि, वह गांव हरगनपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और B.A तक अपनी पढ़ाई पूरी है. शरद कुमार सिंह सन् 1991 से खेती करते आ रहे हैं. शरद कुमार सिंह ने बताया उनके पास खुद की 7 एकड़ जमीन है. हालांकि शरद कुमार सिंह मौजूदा वक्त में लगभग 40 एकड़ खेत पर खेती कर रहे हैं, जोकि इन्होंने लीज पर ली हुई है.
डेयरी और पोल्ट्री फार्मिंग भी कमाई का साधन
अगर खेती की बात करें तो शरद कुमार सिंह अपने खेत में गेहूं, जौ, धान, दलहन, तिलहन और कई तरह की सब्जियों की खेती करते हैं. इसके अलावा शरद कुमार सिंह खेती के साथ-साथ डेयरी फार्मिंग और पोल्ट्री फार्मिंग भी करते हैं. उन्होंने बताया कि, वह डेयरी फार्मिंग में गाय पालन और पोल्ट्री फार्मिंग में मुर्गी पालन करते हैं. शरद कुमार सिंह खेती, डेयरी फार्मिंग और पोल्ट्री फार्मिंग की मदद से लाखों का अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : ड्रैगन फ्रूट की खेती से रविंद्र कुमार पांडे को मिली पहचान, अब खुद का ब्रांड बना कमा रहे लाखों
सलाना 10 लाख से ज्यादा मुनाफा
प्रगतिशील किसान शरद कुमार सिंह ने लागत और आमदनी पर बात करते हुए बताया कि, डेयरी फार्मिंग और पोल्ट्री फार्मिंग की सालाना लागत लगभग 2 लाख रुपये तक आती है और इससे लगभग 5 लाख रुपये तक आमदनी हो जाती है. वहीं गेहूं, जौ, धान, दलहन, तिलहन और सब्जियों की खेती में लागत लगभग 10 लाख रुपये तक आ जाती है और कमाई 18 से 19 लाख रुपये तक हो जाता है.
नई तकनीकों के साथ करें खेती
कृषि जागरण से बात करते हुए प्रगतिशील शरद कुमार सिंह ने अपने अनुभव के आधार पर किसानों के लिए एक सदेंश देते हुए कहा, किसानों को खेती मन लगा कर करनी चाहिए. जितना हो सके खेती में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और उनके बारे में सिखना चाहिए. उन्होंने कहा, यदि किसान नई तकनीकों का उपयोग खेती में करते हैं, तो इससे वह कम लागत में अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
Share your comments