1. Home
  2. सफल किसान

पंजाब के गुरसिमरन ने अपने खेत में 20 फल एक साथ उगाकर लोगो को किया अचंभित, पढ़ें सफलता की कहानी

किसान गुरसिमरन सिंह ने अपने चार एकड़ के खेत में 20 से ज्यादा फलों की पैदावार कर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है. आज उनके फल विदेशों तक बिक रहे हैं.

रवींद्र यादव
farmer
Gursimran of Punjab surprised people by growing 20 fruits together in his field

पंजाब के मालेरकोटला जिले के हटोआ गांव के युवा बागवान किसान गुरसिमरन सिंह अपनी समृद्ध सोच के कारण आज जिले के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. यह युवा किसान गुरसिमरन सिंह अपनी दूरदर्शी सोच से पंजाब के महान गुरुओं-पीरों की पवित्र भूमि का विस्तार कर रहे हैं.वह न केवल प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं, बल्कि सभी किसानों और आम लोगों को प्रकृति की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के रूप में प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए संयुक्त प्रयास भी कर रहे हैं.

बता दें कि किसान गुरसिमरन सिंह ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना से टिश्यू कल्चर में डिप्लोमा करने के बाद अपनी चार एकड़ की जमीन में जैविक खेती के साथ-साथ विदेशी फलों की खेती शुरु की थी.

वह अपनी निजी नौकरी के साथ-साथ एक ही जगह पर एक ही मिट्टी से 20 प्रकार के विदेशी फल पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के फलों के पेड़ लगाए थे और इससे उनकी कमाई काफी ज्यादा होने लगी थी. किसान गुरसिमरन सिंह के मुताबिक अगर इंसान के मन में कुछ अलग करने की चाहत हो तो सब कुछ संभव है.

ये भी पढ़ें: June-July Fruit Farming: जून-जुलाई में इन फलों की करें खेती, होगी अच्छी कमाई

उनकी कामयाबी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पीएयू लुधियाना से सेवानिवृत्त डाॅ. मालविंदर सिंह मल्ली के नेतृत्व में ग्लोबल फोकस प्रोग्राम के तहत आठ देशों (यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, जर्मनी, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड आदि) के बोरलॉग फार्मर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने किसान गुरसिमरन सिंह के अनूठे कार्यों का दौरा किया.

वे पारंपरिक फल चक्र से बाहर निकल जामुन, अमेरिकी एवोकैडो, अंजीर, जैतून, चीनी फल लोगान, नींबू, अमरूद, काले और नीले आम के साथ-साथ चोसा, रामकेला, बारामासी, एल्फांजो, ब्लैक स्टोन जैसे 20 प्रकार के फल उगाते हैं.

इस किसान ने पंजाब में पहली बार सौ फल के पौधे लगाकर एक नई पहल शुरु की है. इसके अलावा युवा किसान ने जैविक मूंगफली, माह, चना, बासमती, रागी, सौंफ, हल्दी, गन्ना, ज्वार, बाजरा, देसी और पीली सरसों आदि की खेती कर खुद और अपने परिवार को पारंपरिक फसलों के चक्र से बाहर निकाला है.

गुरसिमरन के इस नई सोच के कारण जिले के किसानों ने भी अपनी आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाया है और साथ ही लोगों को पारंपरिक को छोड़ नई कार्यविधि से खेती करने पर आमंत्रित किया है.

English Summary: Gursimran of Punjab surprised people by growing 20 fruits together in his field Published on: 24 June 2023, 04:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News