कहते है न अगर मेहनत करें, तो आप हर एक काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर खेती कर अपना खुद का नाम बनाया है और अब वह अपनी खुद की एक कंपनी भी शुरू करने जा रहे हैं. दरअसल, यह कहानी उत्तर प्रदेश के झांसी में रहने वाले किसान पुष्पेंद्र यादव की है. तो आइए इस लेख में इस किसान भाई के बारे में जानते हैं.
किसान ने तुलसी की खेती से किया कमाल (Farmer did wonders by cultivating basil)
किसान पुष्पेंद्र यादव के मुताबिक, वह पिछले कुछ सालों से अपने खेत में तुलसी की खेती (basil cultivation) कर रहे हैं. इस खेती को करने से उनकी आय में भी लगातार वृद्धि हुई है. वर्तमान समय में उनके खेत से तुलसी की इतनी अच्छी पैदावार प्राप्त हुई है कि वह अब तुलसी को आयुर्वेदिक कंपनियों में भी अच्छे दाम पर बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं.
पुष्पेंद्र यादव का कहना है कि कंपनी उनकी तुलसी से बने उत्पादों व तुलसी को उच्च दाम पर बेचते हैं, जिससे उनको काफी अधिक फायदा पहुंचता है. इसी को देखते हुए पुष्पेंद्र यादव अपनी खुद की एक कंपनी खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं, जिसमें वह तुलसी के प्रोडक्ट (Tulsi products) को बनाकर बाजार में सही दाम पर बेच सके.
उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी कंपनी के डायरेक्टर किसान भाई ही होंगे और उत्पादों का प्रोमोट भी किसान ही करेंगे. ये ही नहीं कंपनी में काम करने वाले भी किसान ही होंगे. ऐसे में किसानों को एक रोजगार मिलेगा. जिससे वह अपनी आर्थिक परेशानी को सरलता से हल कर पाएंगे.
सरकार की मदद से बनाएंगे कंपनी (The company will be formed with the help of the government)
किसान पुष्पेंद्र यादव यह भी बताते हैं कि वह अपनी कंपनी को भारत सरकार की सहायता से बनाएंगे. इसके लिए वह सरकार की गुरसराय ब्लॉक में एफपीओ योजना की मदद लेंगे, जिससे वह अपनी एक कंपनी का निर्माण कर सकें.
ये भी पढ़ें: नीम केक उर्वरक क्या है?, यहां जानें इसके पोषक तत्व और कीमत
मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के ज्यादातर किसान अपने खेत में तुलसी की खेती (basil cultivation) कर रहे हैं. इस क्रम में यूपी सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने पर अधिक जोर दे रही है. जिसके चलते राज्य में कई योजनाएं बनाई गई है. जिसका किसान भाइयों को सीधा लाभ पहुंच रहा है.
Share your comments