1. Home
  2. सफल किसान

राजस्थान के किसानों ने उगाया 4 फीट 4 इंच लंबे बाजरे का सिट्टा

राजस्थान के किसानों ने 4 फीट 4 इंच लंबे बाजरे की खेती कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. किसानों ने बताया कि साधारण बाजरे के मुकाबले इस बाजरे की उपज चार से पांच गुना अधिक होती है और यह लंबाई में 13 से 14 फीट लंबा होता है.

रवींद्र यादव
4 फीट 4 इंच लंबे बाजरे का सिट्टा
4 फीट 4 इंच लंबे बाजरे का सिट्टा

राजस्थान के चुरु जिले के किसानों ने 4 फीट 4 इंच लंबे बाजरे के सिट्टे को उगा कर भारतीय किसानों के लिए बाजरे की खेती में एक नवाचार स्थापित कर दिया है. इस नई खोज के चलते इन किसानों को राज्य और जिले स्तर पर सम्मानित भी किया जा रहा है.

किसानों ने बताया कि इस बाजरे का बीज वैज्ञानिक विधि के माध्यम से तैयार किया गया है. इसको आम भाषा में देशी बाजरा भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि साधारण बाजरे के मुकाबले इस बाजरे की उपज चार से पांच गुना अधिक होती है और यह लंबाई में 13 से 14 फीट तक का होता है, जो सामान्य बाजरे की तुलना में काफी बढ़ा है. इसका पौधा लोगों के लिए एक अलग ही आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

चुरी जिले के कोटवाद नाथोतांन गांव के किसानों ने बताया कि उन लोगों ने इस बाजरे के बीज को जोधपुर के किसानों से खरीदा था. उन्होंने यह भी बताया कि साधारण बाजरे की तुलना में इस खास किस्म के बाजरे  की उत्पादन क्षमता काफी ज्यादा होती है. 

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोधपुर के किसानों ने पिछले वर्ष 2021 में विदेश से इस बाजरे की 500 ग्राम बीज को मंगवाकर परीक्षण किया था, जो पूरी तरह से सफल रहा था. उसके बाद उन्होंने करीब 3 बीघा की जमीन पर इस बीज की बुवाई और पाया कि उनके खेत में उगी बाजरे की पूरी फसल पर पांच से छह फीट लंबे सिट्टे बढ़ आए हैं. इस बाजरे की पैदावार प्रति बीघा 20 से 25 क्विंटल तक होने का अनुमान है.

अगर आप भी बाजरे की खेती करना चाहते हैं तो खेती के लिए जुलाई का पहला सप्ताह बहुत ही अच्छा रहता है. इसके लिए आप बीज 40 से 45 सेंटीमीटर की दूरी पर ही बुवाई करें. बीजों को एक सीधी कतार में ही बोएं. 15 से 20 दिन के बाद पौधों के घने होते ही उनकी कटाई करें.

ये भी पढ़ें: प्रगतिशील किसान रोशन लाल कर रहे लाखों की कमाई, नीलोखेड़ी एफपीओ से मिल रही मदद

अगर बारिश में देर हुई और आप समय पर बुवाई न कर पाए हैं तो ऐसी स्थिति में बुवाई करने के बजाय आप बाजरे की रोपाई कर सकते हैं. 2 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधे की रोपाई के लिए लगभग 1000 वर्गमीटर क्षेत्र में कुल 5 से 6 किलोग्राम बीज की जरुरत होती है.

English Summary: Farmers of Rajasthan have grown 4 feet 4 inch millet Published on: 30 December 2022, 05:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News