किसान इस बदलते समय में पारंपरिक खेती को छोड़ बागवानी की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. वैज्ञानिक तरीके से की जाने वाली बागवानी से किसानों की उपज बढ़ने के साथ-साथ इनकी कमाई भी अच्छी होती है. इसी कड़ी में राजस्थान के रहने वाले एक किसान ने बागवानी के माध्यम से खेती करना शुरू किया है और अब वह हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं.
किसान पृथ्वी सिंह ने बताया कि वह कुछ साल पहले अपने दोस्त के यहां गए थे, जो उत्तर प्रदेश में रहकर शिमला मिर्च की खेती कर रहा था, वहां से शिमला मिर्च की खेती के बारे में जानकारी लेकर उन्होंने भी इसकी खेती करने का मन बनाया. इसकी खेती के लिए शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन जिले के कृषि विभाग की मदद से उन्हें काफी सारी जानकारियां मिलने से शिमला मिर्च की खेती करना काफी आसान हो गया. वह समय-समय पर कृषि विभाग जाकर मिट्टी, बीज और उर्वरक की जानकारियां लेते रहते हैं, जिस कारण उनके खेत का उपजाऊपन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
पृथ्वी के इस कदम में उनके गांव के आस-पास के किसान काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होने भी दूसरी फसलों की बागवानी शुरु कर दी है. इसके ज्यादा टर्नओवर के कारण गांव में ट्रांसपोर्ट का काम भी काफी बढ़ गया है. गांव का एक हिस्सा इन पैदावार को पास की मंडी तक पहुँचाने का काम करता है. ऐसे में पृथ्वी के इस कदम से ना सिर्फ उनकी बल्कि पूरे गांव की आमदनी में बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें: किसान भाइयों शिमला मिर्च की खेती का यह उचित समय है...
पृथ्वी सिंह ने बताया कि एक साल में शिमला मिर्च की 8 से 9 बार तुड़ाई की जाती है. हमारे एक एकड़ के खेत में 15 हजार किलो मिर्च का उत्पादन हो जाता है और इसे हम मंडी में बाजार के भाव के अनुसार, 1500 से 2000 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से बेच रहे हैं. जिससे हमें हर साल आराम से 20 से 25 लाख रुपये तक का फायदा हो जाता है.
Share your comments