Watermelon Cultivation: इस समय गर्मी का दिन चल रहा है. बाजार में तरबूज की मांग बहुत ज्यादा हो गई है. ऐसे में अगर आप किसान भाई परंपरागत खेती को छोड़ तरबूज की खेती करें तो आपके लिए यह एक बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है. बाजार की भारी मांग को देखते हुए अगर किसान भाई एक एकड़ के खेत में तरबूज की खेती करते हैं तो आराम से वह तीन से चार लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
हरियाणा के किसान सुखदेव पहले गन्ने की खेती करते थे, लेकिन इस गर्मी उन्होंने तरबूज की खेती के बारे में सोचा और इसकी खेती शुरु की. वह बताते हैं कि अन्य फसलों की तुलना में इस पर लागत भी कम लगता है और हमारी कमाई भी अच्छी हो जाती है. तरबूज से हुई कमाई के कारण उन्होंने अब आम का बगीचा भी लगा दिया है, अब उनके आमदनी के साधन काफी ज्यादा हो गए हैं.
90 दिन में तैयार होगी फसल
सुखदेव ने तरबूज की खेती फरवरी-मार्च महीने में शुरु की और इसे तैयार होने में लगभग 90 दिन लग जाते हैं. इसके लिए गर्म और शुष्क मौसम उचित होता है और फल की वृद्धि के लिए 30 डिग्री तक का तापमान अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें: पंजाब की सविता रानी ने शुरू की मशरुम की खेती, बदली घर की आर्थिक स्थिति
कमाई
खेतों को समतल करने के बाद जैविक तरकी से इसके बीजों की रोपाई की जाती है. प्रति एकड़ के खेत में लगभग 200 क्विंटल तक के तरबूज का उत्पादन होता है, जो बाजार में 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकता है. जिससे उनकी आराम से तीन लाख तक की कमाई हो जाती है. सुखदेव बताते हैं कि उनका पूरा परिवार इस काम में जुड़ा हुआ है. हर बार गर्मी का मौसम आते ही हम पूरी तैयारी के साथ तरबूज की खेती में लग जाते हैं. इसके साथ-साथ हमारा पूरा परिवार फल-सब्जी की भी खेती करता है, जिससे आमदनी काफी अच्छी हो जाती है.
Share your comments