अगर किसी का नौकरी में मन नहीं लग रहा या उसकी नौकरी छूट गई है या फिर वह कोई अतिरिक्त आय का स्त्रोत खोज रहे हैं, तो ऐसे में आप बहुत कम निवेश के जरिए काफी अच्छा व्यापार खड़ा कर सकते हैं. आप व्यवसाय को शुरू करने के लिए फ्रैंचाइज़ी खरीद सकते हैं और हर महीने आराम से एक से दो लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. आईये हम आपको कुछ जानी-मानी कंपनियों की फ्रेंचाइजी के बारे में जानकारी देते हैं.
आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी
आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी लेना बहुत ही आसान होता है. इसके लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा. अपनी फ्रेंचाइजी देने के लिए यूआईडीएआई पैसे तो नहीं लेता है लेकिन आपको इसके द्वारा ली गई परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा. इस टेस्ट को पास करने के बाद आपको अपना एक आधार नामांकन नंबर प्राप्त करना होगा और फिर बायोमेट्रिक सत्यापन करने के पश्चात इसके कॉमन सर्विस सेंटर का रजिस्ट्रेशन पूरा करना पड़ेगा. यूआईडीएआई तब जाकर आपको सर्विस सेंटर का लाइसेंस जारी करेगा.
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी
आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं. एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. बैंक इसके लिए आपके लोकेशन, आबादी और इलाके के बारे में पूरी जानकारी लेता है. इसके बाद ही बैंक आपको एटीएम लगाने का ठेका प्रदान कर सकता है. एटीएम लगाने के बाद आराम से आप बैंक से कमाई कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ पांच से आठ हजार रुपये खर्च करने होंगे. बता दें, पोस्ट ऑफिस आपको दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है. एक फ्रेंचाइजी आउटलेट की और दूसरी पोस्टल एजेंट्स की, आप अपने पसंद और जरुरत के मुताबिक अपने लिए फ्रेंचाइजी चुन सकते हैं.
आईआरसीटीसी फ्रेंचाइजी
रेलवे आपको अच्छी कमाई का मौका दे रहा है. आप इसकी मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको टिकट एजेंट बनना पड़ेगा. टिकट एजेंट बनने के लिए आप आईआरसीटीसी से फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसके बाद आप लोगों के लिए टिकट काट अपनी कमाई कर सकते हैं.
Share your comments