1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

मात्र 2.50 लाख रुपये लगाएं और 40 हजार महीना कमाएं, दुकान की भी नहीं है आवश्यकता

अगर आप कम पूंजी में अपना बिजनेस खड़ा कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको शानदार टिप्स देने जा रहे हैं. इस बिजनेस में आप पैसा लगाकर जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं.

KJ Staff
कम पूंजी में बेहतर आमदनी का मौका
कम पूंजी में बेहतर आमदनी का मौका

आज के समय में पैसा कमाना बहुत जरुरी है. अगर नौकरी से आपका मन भर गया है और अपना स्टार्टअप खड़ा करना चाहते हैं लेकिन पूंजी कम है. तो हम आपको ऐसे कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे हर महीने 40 हजार रुपये की कमाई हो सकती है. साथ हीइस बिजनेस के लिए आपको किसी मशीन और दुकान की भी आवश्यकता नहीं है. वहींइन्वेस्टमेंट के नाम पर आपको सिर्फ 2.50 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. जी हांइतने कम इन्वेस्टमेंट में इतनी बड़ी कमाई के बारे में सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी लेकिन ऐसा संभव है. तोआइये उस बिजनेस के बारे में जानें

घर की छत को गार्डेन बनाने का काम

जमाना अब पूरी तरह से हाईटेक हो गया है. चीजें पहले से अब ज्यादा बदल चुकी हैं. कुछ समय पहले तक लोग शादी के लिए लड़का-लड़की देखने मंदिरों में जाते थे. फिर बाद में रेस्टॉरेंट में देखा-देखी का सिलसिला चालू हुआ लेकिन इसका भी कुछ खास क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में हम आपके लिए गार्डेन ऑन रेंट का कांसेप्ट लेकर आए हैं. जिसमें आपको किसी के घर की छत या जगह को एक दिन के लिए गार्डेन में तब्दील करना है. जिसमें वे अपना छोटा इवेंट करा सकें. इस बिजनेस में लागत कम और मुनाफा ज्यादा है.

500 स्क्वायर फिट के जगह की जरुरत

गार्डेन बनाने के लिए केवल 500 स्क्वायर फिट की जगह की जरुरत होती है. वह आंगन या छत कुछ भी हो सकता है. स्पेस मिलने के बाद सबसे पहले जमीन पर बिछाने के लिए हरा कारपेट लेना होगा. इसके अलावा, जगह अच्छा दिखने के लिए नीचे घास वाली प्लास्टिक कारपेट भी बिछा सकते हैं. वहीं सजावट के लिए बड़े-बड़े स्टाइलिस गमले व खूबसूरत पौधों की भी आवश्यकता पड़ेगी. इसके बाद, एक चार फीट का बोनसाई ट्री भी जगह को चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इवेंट में कुर्सियों व टेबल की भी आवश्यकता होती है, इसलिए इन्हें खरीदना जरुरी है. लेकिन इसके डिजाइन अच्छे होने चाहिए ताकि कस्टमर्स को शिकायत का मौका ना मिले. इसके बाद, बैटरी से चलने वाली कुछ लाइट की भी जरुरत पड़ेगी, उन्हें गमलों के अंदर और बोनसाई ट्री पर लगाई जाएंगी. जिससे उनकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी. लाइट का इस्तेमाल गार्डेन में कई जगहों पर कर सकते हैं. इनके अलावा, एक साउंड सिस्टम भी खरीदना होगा. जिससे गार्डेन का एटमॉस्फेयर बढ़िया रहे. इसी तरह किसी के घर की छत को गार्डेन बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- New Business: सरकार से लें 25 लाख रुपये और शुरू करें खुद का कृषि Startup बिजनेस

बिजनेस को ऐसे करें प्रोमोट

इस बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा. आपको यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल बिजनेस, गूगल मैप सहित विभिन्न जगहों पर अपनी उपलब्धता दिखानी पड़ेगी. इसके अलावा, हर ऑर्डर का रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने से भी ऑर्डर की संख्या में इजाफा हो सकता है. फोटो और वीडियो सभी प्लेटफॉर्म पर शेयर करने हैं. इससे विज्ञापन का खर्चा बचेगा.

एक ही बार होता है पैसा इन्वेस्ट

इस बिजनेस में केवल एक बार ही पैसा इन्वेस्ट करना होता है. बाकी हर ऑर्डर में ट्रांसपोर्टेशन के अलावा केवल टेबल-कुर्सी के कवर की सफाई में खर्च बैठता है. इसमें शहर व लोकेशन के हिसाब से पैसा मांग सकते हैं. बड़े शहरों में इसके लिए रोज 5000 रुपये तक मिल जाएंगे. वहीं, छोटे शहरों में रोज 2000 रुपये रोज कमाई हो सकती है. डिमांड बढ़ने के साथ बिजनेस भी बड़ा होता जाएगा.

यह भी देखें- किसानों के लिए इन 5 कृषि स्टार्टअप से जुड़ना है फायदे का सौदा, जानें कैसे

English Summary: Neither machine nor shop, 40 thousand months profit with just two lakh rupees Published on: 22 April 2023, 06:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News