1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Top Profitable Farming: कृषि के इन काम को करने से किसान व आम व्यक्ति बनेंगे अमीर

हमेशा देश में ऐसे कई लोग हैं, जो अपनी नौकरी के साथ बिजनेस (Business with job) करना चाहते हैं, लेकिन अधिक लागत के चलते वह नहीं कर पाते हैं. आज हम ऐसे ही लोगों के लिए कुछ छोटे व बेहतरीन बिजनेस को लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं.

लोकेश निरवाल
नौकरी के साथ करें यह काम मिलेगा अच्छा लाभ
नौकरी के साथ करें यह काम मिलेगा अच्छा लाभ

आज के इस आधुनिक समय में हर एक व्यक्ति को नौकरी या फिर बिजनेस से मुनाफा ही चाहिए होता है. ठीक ऐसा ही आजकल खेती के साथ भी हो रहा है. किसान भाई अधिक लाभ के लिए खेती में अन्य कई तरह के बिजनेस को अपनाकर पैसा कमा रहे हैं और आखिरकार क्यों न कमाएं. इस महंगाई के दौर में अधिक पैसा किसानों की जरूरतों को पूरा करने में बहुत ही मदद करता है. अगर आप भी नौकरी या खेती के साथ ऊपर की कमाई करना चाहते हैं, तो यह काम आप कर सकते हैं. इन कामों के लिए आपको सरकार से भी आर्थिक तौर पर मदद प्राप्त होगी.

दूध बेचने का काम (Selling Milk Business)

गांव हो या फिर शहर दूध का काम व्यक्ति को हमेशा ही मुनाफा देता है. इस काम में आपको पूरे दिन मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. अक्सर देखा गया है कि लोग सुबह या फिर शाम के समय ही दूध लेने के लिए जाते हैं. ऐसे में आप नौकरी के साथ दूध बेचने (Sell Milk) का भी काम करके अधिक कमाई कर सकते हैं.

मछली का काम (Fish Business)
मछली का काम (Fish Business)

मछली का काम (Fish Business)

आज के इस समय में लोग मछली को सबसे अधिक खरीद रहे हैं. देखा जाए तो कुछ लोग इन्हें घर में सजावट के लिए खरीदते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसमें मौजूद पौष्टिक गुणों के चलते खाने के लिए खरीदते हैं. ऐसे में आप मछली बेचने या फिर मछली पालन (Fisheries) का भी काम कर सकते हैं.

शहद का काम (Honey Business)
शहद का काम (Honey Business)

शहद का काम (Honey Business)

शहद के फायदों के बारे में आप सब लोग अच्छे से परिचित होंगे कि यह कैसे हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय शहद (Indian honey) की देश-विदेश के बाजार में सबसे ज्यादा मांग है. इसकी मांग के चलते आज गांव में लगभग कई किसान भाई खेती के साथ शहद बनाने का भी काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: डेयरी फार्म से जाग जाएगी सोई किस्मत, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानें सरकार कैसे करती है मदद

इस काम को शुरू करने के लिए आपको बस अपने बजट के मुताबिक, कुछ मधुमक्खियों (Bees) को खरीदकर उन्हें पालना है और फिर उनके शहर को एकत्रित करके बाजार में बेचना है. 

English Summary: Top Profitable Farming: Farmers and common people will become rich by doing these works of agriculture Published on: 09 June 2023, 02:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News