1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Business Idea: सिर्फ 2500 रुपए में शुरू करें ये 5 बिजनेस, कम लागत में होगी मोटी कमाई

Top 5 Business Ideas: कम पूंजी में बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं? जानिए सिर्फ 2500 रुपये में शुरू किए जा सकने वाले 5 छोटे बिजनेस आइडिया, जिनसे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर!

मोहित नागर
Side business ideas in India
Business Ideas: सिर्फ 2500 रुपए में शुरू करें ये 5 बिजनेस (Pic Credit - 123 RF)

Under 2500 Rupees Top 5 Business Ideas: देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी की सीमित उपलब्धता के चलते अब लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की ओर आकर्षित हो रहे हैं. लेकिन अधिकतर युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है. अगर आपके पास केवल 2500 रुपये हैं और आप सोच रहे हैं कि क्या इस मामूली राशि से भी कोई बिजनेस शुरू किया जा सकता है, तो जवाब है – हां! आज हम आपको ऐसे 5 बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं जिन्हें आप केवल 2500 रुपये में शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

1. अगरबत्ती (Agarbatti) बनाने का बिजनेस

अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग हर घर, मंदिर और पूजा स्थलों पर होता है. आप सिर्फ 2000 से 2500 रुपये में अगरबत्ती बनाने की कच्ची सामग्री और एक मैन्युअल मशीन खरीद सकते हैं.

  • शुरुआती लागत: 2000 से 2500 रुपए
  • लाभ: 5000 से 10000 रुपए प्रतिमाह
  • बाजार: थोक विक्रेता, स्थानीय दुकानदार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

2. कैंडल मेकिंग (मोमबत्ती निर्माण)

कैंडल की मांग त्योहारों, धार्मिक अवसरों और डेकोरेशन के लिए बनी रहती है. आप घर में बैठकर ही मोम, रंग, खुशबू और सांचे लेकर कैंडल बनाना शुरू कर सकते हैं.

  • शुरुआती लागत: 1500 से 2500 रुपए
  • लाभ: 5000 रुपए तक प्रतिमाह
  • बिक्री के तरीके: स्थानीय मेले, ऑनलाइन शॉप्स, सोशल मीडिया

3. पेपर बैग बनाने का बिजनेस

प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बाद से पेपर बैग की मांग में तेजी आई है. यह बिजनेस पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है और इसे घर से ही शुरू किया जा सकता है.

  • शुरुआती लागत: 2000 रुपए तक
  • लाभ: 6000 रुपए तक प्रतिमाह
  • बाजार: किराना दुकान, मेडिकल स्टोर, बुटीक

4. चाय या कॉफी स्टॉल

2500 रुपये में एक छोटी सी चाय या कॉफी की ठेली शुरू की जा सकती है. भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन या ऑफिस एरिया इसके लिए उपयुक्त स्थान हैं.

  • शुरुआती लागत: 2000 से 2500 रुपए
  • मुनाफा: 300 से 500 रुपए प्रतिदिन
  • टिप: स्वाद और सफाई का विशेष ध्यान दें

5. फास्ट फूड या स्नैक स्टॉल

पकोड़े, समोसे, बर्गर या चाट जैसी चीजों का बिजनेस भी बेहद सस्ता और लाभकारी होता है. आप 2500 रुपये में कच्चे माल और एक छोटी स्टॉल लगाकर शुरुआत कर सकते हैं.

  • शुरुआती लागत: 2500 रुपए
  • लाभ: 400 से 600 रुपए प्रतिदिन
  • स्थान: स्कूल, कॉलेज, बाजार क्षेत्र के पास
English Summary: top 5 business ideas under 2500 rupees start small business low investment high profit Published on: 17 May 2025, 03:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News