आज की इस दौर में ज्यादातर लोग नौकरी को छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. कुछ लोग तो घर से ही अपने बिजनेस कर रहे हैं और वह हर महीने नौकरी से भी कहीं अधिक कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी अपने घर पर ही रहकर कम बजट में अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए टॉप 2 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप घर पर ही शुरू कर सकते हैं. इन्हें शुरू करने में ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं है. ये व्यवसाय आप मात्रा 10 से 20 हजार रुपए में शुरू कर सकते है.
जिन बिजनेस की हम बात कर रहे हैं, वह अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का बिजनेस है. यह ऐसा बिजनेस हैं, जिसकी मांग बाजार में त्योहारों व पूजा-पाठ के दौरान काफी अधिक होती है. ऐसे में आइए इन बिजनेस आइडिया/Business Ideas के बारे में विस्तार से जानते हैं....
कम बजट के टॉप 2 बिजनेस आइडिया/Top 2 Low Budget Business Ideas
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस/Agarbatti Making Business
मंदिर में भगवान की पूजा के दौरान अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है. बिना अगरबत्ती के पूजा अधूरी लगती हैं. इस वजह से इसकी बाजारों में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में आप अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस व्यवसाय को शुरू करने में ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं पड़ती और मुनाफा भी अच्छा अर्जित किया जा सकता है.
अगरबत्ती के लिए सामग्री और कीमत
-
चारकोल डस्ट(1 किलो ग्राम) -13 रुपए
-
जिगात पाउडर (1 किलोग्राम) - 60 रुपए
-
सफ़ेद चिप्स पाउडर (1 किलो ग्राम) - 22 रुपए
-
चन्दन पाउडर (1 किलोग्राम) - 35 रुपए
-
बांस स्टिक (1 किलो ग्राम) - 116 रुपए
-
परफ्यूम (1 पीस) - 400 रुपए
-
डीइपी (1लीटर) - 135 रुपए
-
पेपर बॉक्स (1 दर्जन) - 75 रुपए
-
रैपिंग पेपर (1 पैकेट)- 35 रूपए
-
कुप्पम डस्ट (1 किलो ग्राम) - 85 रुपए
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस/Candle Making Business
मोमबत्ती का बिजनेस 'ऑल टाइम हिट' रहने वाले व्यवसाय माना जाता है. क्योंकि घर में लाइट जानें से लेकर जन्मदिन, त्यौहार मनाने तक मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है. ये ही नहीं आज भी गांव के ज्यादातर घरों में मोमबत्ती का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप मात्र 10 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं. इसमें आप जरा से निवेश पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.
मोमबत्ती के लिए सामग्री और कीमत
-
पैराफिन मोम (1 किलो ग्राम)- 115 रूपए
-
बर्तन या पॉट (1 पैन) - 250 रूपए
-
कैस्टर तेल (1 लीटर) - 310 रूपए
-
मोमबत्ती के धागे (1 रोल) - 35 रूपए
-
विभिन्न रंग (1 पैकेट) - 85 रुपए
-
थर्मामीटर - 1160 रुपए
-
परफ्यूम (1 बोतल) - 250 रुपए
नोट: अगर आप खेती-किसानी/Farming से जुड़े किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक कर एग्रीकल्चर से जुडें बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
Share your comments