1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Dung Machine: गोबर की लकड़ी/उपले बनाने की यह मशीन बढ़ा देगी आपकी इनकम

आपके घर गाय या भैंस तो है लेकिन उसके गोबर को आप केवल खाद के लिए कुछ पैसे में बेच देते हो तो आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हो. जी हाँ आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लेने के बाद आप गोबर से बने उपलों का बिजनेस ही शुरू कर दोगे.

प्रबोध अवस्थी
Dung Machine
Dung Machine

आज हम आपको गाय के गोबर से बनी एक ऐसी लकड़ी के बारे में बताएंगे जिसकी माँग आज पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई है. अभी तक हम गोबर के जो भी उपले बनाते थे उनके लिए हम गोबर को एक जगह एकत्र कर के हाथों से पाथने का काम करते थे. उसके बाद उन्हें सूखने के लिए एक जगह रख देते थे. लेकिन अब आपको यह नहीं करना होगा. आपको हम आज एक ऐसी मशीन के बारे में बताएंगे जिससे आप गोबर से बनी लकड़ी को तैयार कर सकते हैं.

गोबर की लकड़ी बनाने की मशीन

Dung Machine बाज़ार आज के समय में बहुत आसानी से मिल जाएगी. आपको इस मशीन में एकत्र किए गए गोबर को डालना होता है. जिसके बाद का काम यह मशीन खुद ही करती है. आपको गोबर मशीन में डालने के बाद यह मशीन खुद ही गोबर से लकड़ी बनाकर मशीन से बाहर निकलती जाएगी. इसमें आपका काम उन उपलों के टुकड़ों को व्यवस्थित रूप से सूखने के लिए रखने का है.

कितना खर्चा आता है इस मशीन को लगाने के बाद

अगर आप इस मशीन को अपने प्लांट पर लगाते हैं तो आपको इसमें केवल बिजली का खर्चा आयेगा. यह मशीन केवल 5 HP की होती है. अगर हम इसके बिजली खर्चे की बात करें तो यह लगभग प्रति घंटे एक यूनिट बिजली की खपत करती है. और यह एक घंटे में 100 से ज्यादा उपले बना कर तैयार कर देती है. इस मशीन में आप उपले गोल आकार की जगह ईंट के आकर या चौकोर या लम्बे में मोटे पाइप के समान आकर के उपले निकाल सकते हो. इन आकर के कारण ही इसे गोबर की लकड़ी भी कहा जाता है.

कहां कर सकते हैं बिक्री

इस मशीन को लगाने के बाद आप अपनी कमी में और भी वृद्धि कर सकते हो. अगर आप एक डेयरी के संचालक हैं तब तो यह मशीन आपके लिए और भी कीमती हो जाती है. आप इसकी बिक्री के लिए सबसे पहले तो अपने आसपास की ऐसी जगहों में संपर्क कर सकते हैं जहां रोजाना लकड़ी की जरुरत पड़ती हो. जिनमें होटल, ढाबे से लेकर शमशान घाट भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इस विधि से घर के गमलों में तैयार करें इलायची का पौधा

इसके बाद आप इन उपलों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर भी कर सकते हैं. जिनमें आप खुद की वेबसाइट तो बना कर बेच ही सकते हैं साथ ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेब साइट्स पर भी बेच सकते हैं. ऑनलाइन बेचने पर आपको इनकी कीमत कई गुना तक ज्यादा मिलती है. 

English Summary: This machine for making cowdung wood dung cakes will increase your income Published on: 17 September 2023, 02:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News