1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Network Marketing Business: नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, प्रति माह कमाएं हजारों-लाखों

अगर आप नौकरी के साथ-साथ हजारों की कमाई अलग से करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आज ही इस बिजनेस (Business) को शुरू करें.

लोकेश निरवाल
Start this business with a job
Start this business with a job

आज-कल के युवा कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, इसके लिए वह कई तरह के कार्य को करते हैं. देखा जाए तो इसमें सबसे अच्छा ऑनलाइन का तरीका है, जो कम समय व कम बजट में लोगों की अच्छी कमाई का साधन बन गया है.

ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन पैसा (Online Money) कमाना बहुत ही कम लोगों को आता हैं, इसलिए वह अन्य कई कार्य को करना पसंद करते हैं. अगर आप नौकरी के साथ अलग से कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक अच्छा बिजनेस प्लान (Business Idea) लेकर आए हैं. दरअसल, यह बिजनेस नेटवर्क मार्केटिंग का है, जो ग्रामीण से लेकर शहरों में बहुत ही तेजी से अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. तो आइए इसके बारे में विस्तार से इस लेख में जानते हैं...

नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्या है? (What is network marketing business?)

यह बिजनेस मल्टी लेवल मार्केटिंग होता है. इसमें लोगों को कई तरह के उत्पादों व सेवाओं को कस्टमर तक पहुंचाने का काम करना होता है. इसके लिए आप एक व्यक्ति को अन्य दूसरे व्यक्ति को जुड़ने के लिए कहते हैं और फिर वह अपने नीचे अन्य लोगों को जोड़ने का काम करते हैं. इसी तरह से अगर इसमें लोग जुड़ते जाते हैं, तो यह एक पिरामिड (pyramid) का रूप ले लेता है और एक अच्छा बिजनेस खड़ा हो जाता है.

नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटवर्क मार्केटिंग कई तरह की होती हैं और एक नेटवर्क में लोगों को पैसा मिलता है.

  • सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग

  • टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग

  • मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग

सिंगल टियर नेटवर्क मार्केटिंग- इसमें आपको किसी भी तरह के व्यक्ति को जोड़ने के लिए नहीं कहा जाता है. इसमें आपको खुद कंपनी से जुड़कर उनके उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करना होता है. इस काम के लिए आपको अच्छा कमीशन भी दिया जाता है.

टू टियर नेटवर्क मार्केटिंग- इसमें आपको लोगों को अपने साथ जोड़ना होता है. लेकिन आपकी कमाई लोगों के जोड़ने के ऊपर निर्भर नहीं करता है. आपको मुनाफा तभी होगा, जब आप कंपनी के उत्पादों को बेचेंगे.

मल्टी लेवल नेटवर्क मार्केटिंग- इसमें कंपनी के द्वारा आपको वितरकों की भर्ती के लिए प्रोत्साहित करती रहती है. इस तरह से आपके साथ-साथ कंपनी को भी डबल मुनाफा पहुंचता है.

नेटवर्क मार्केटिंग पार्ट टाइम बिजनेस

देखा जाए तो इस बिजनेस को आप नौकरी के साथ सरलता से शुरू कर सकते हैं. क्योंकि इसमें आपकी कोई सैलरी तय नहीं होती है. आपको बस कमीशन दिया जाता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, देशभर में कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं. लेकिन वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस बिजनेस से कोई खास लाभ नहीं मिलता है. लेकिन देखा जाए तो ऐसा नहीं अगर आप इसमें मेहनत करते है और लोगों से बात करने में माहिर हैं, तो आप इसे हजारों-लाखों की कमाई हर महीने कर पाएंगे.

डिग्री की आवश्यकता नहीं

अब आप सोच रहें होंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग के लिए लोगों को पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी होगा. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप इसे शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कोई खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. वहीं अगर आप कम पढ़े लिखे भी हैं, तो भी आप इसे शुरू कर सकते हैं. नेटवर्क मार्केटिंग में हर एक व्यक्ति शामिल हो सकता है.

English Summary: Start this business with a job Published on: 09 August 2023, 11:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News