अगर आप 18 साल के हैं और कम पैसों में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम (Post Office Franchise Scheme) एक बेहतरीन ऑप्शन है. जिसके जरिए आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, देशभर में तकरीबन 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस (Post Office) है. वही बढ़ती आबादी के साथ ही पोस्ट ऑफिस की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी डिमांड को पूरी करने के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) अपने ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी (Franchisee) देता है. ऐसे में यदि आपकी उम्र 18 साल है और आपने आठवीं तक भी पढ़ाई किए हैं तो आप अपने शहर या गांव में पोस्ट ऑफिस के आउटलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
5000 रूपये में शुरू करें बिजनेस (start business in 5000rs)
इंडियन पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 5 हजार रूपये की सिक्योरिटी मनी (Security Money) डिपॉजिट करना होगी. जिसके बाद इंडियन पोस्ट ऑफिस का आउटलेट (Outlet) खोल सकते हैं. इस दौरान आपको एक फार्म भरकर मेमोरेंडम ऑफ़ एग्रीमेंट (Memorandum of Agreement) साइन करके काम शुरू करना होता है. जहां तक कमाई की बात की जाए तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस कमीशन देता है.
2 तरह की फ्रेंचाइजी (2 types of franchises)
फ्रेंचाइजी स्कीम के तहत आपको दो तरह की फ्रेंचाइजी प्रदान की जाती है. एक फ्रेंजाइज आउटलेट (Franchise Outlet) और दूसरी पोस्टल एजेंट (Postal Agent ). जिन क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस नहीं है वहां फ्रेंचाइज आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेकर पोस्ट ऑफिस शुरू किया जा सकता है. वहीं पोस्टल एजेंट बनकर आप ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स तथा स्टेशनरी घर-घर पहुंचा सकते हैं.
ये हैं प्रमुख काम, जिसके लिए कमीशन मिलता है
-
स्टेशनरी और स्टैम्प्स बेचना होंगे.
-
मनी आर्डर (Money Order), स्पीड पोस्ट आर्टिकल (Speed Post Article) तथा रजिस्टर आर्टिकल (Register Article) की बुकिंग करना होगी.
-
इसके अलावा आपको पोस्ट ऑफिस की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Postal Life Insurance Policy) सेल करना होगी. पोस्ट ऑफिस इन सभी कामों के लिए आपको कमीशन प्रदान करता है.
फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? (How to fill Online form for Franchise)
फ्रेंचाइजी के लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. जो आपको इंडियन पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Content/Franchise_Scheme.aspx) पर मिल जाएगा. वहीं यह फॉर्म आप पोस्टल डिविशनल ऑफिस (PDO) से जाकर भी सबमिट कर सकते हैं.
आवश्यक डॉक्यूमेंट (Required Documents)
जन्म तारीख का प्रमाण पत्र, एड्रेस के डॉक्यूमेंट और पैनकार्ड (Pancard).
कितना कमीशन मिलता है? (How much commission do you get?)
-
स्पीड पोस्ट : 5 रुपये
-
रजिस्टर्ड आर्टिकल: 3 रुपये
-
100 से 200 के मनीऑर्डर (Money Order): 5 रुपये
-
200 से अधिक के मनीआर्डर : 5 रुपये
-
1000 आर्टिकल से ज्यादा की रजिस्ट्री : 20% कमीशन
-
पोस्टल स्टेशनरी, स्टैम्प्स की कुल बिक्री: 5% कमीशन
-
रेवेन्यू स्टैम्प्स, रिटेल सर्विसेज तथा सेंट्रल रिक्रूटमेंट फीस: 40% कमीशन
Share your comments