केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए कई तरह योजनाएं चला रही हैं. जिसके सहारे आप अपना कारोबार शुरू कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन व्यवसायों के बारे में जो आपको कम निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा देंगे.
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस (T-Shirt Printing Business)
अगर आप छोटा व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए टी-शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. वर्तमान समय में प्रिंट की गई टी-शर्ट की मांग बाजारों में काफी बढ़ रही है. ऐसे में आप इस बिजनेस को कम निवेश पर घर से भी शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ भी उठा सकते हैं.
चमड़े की चीजों का व्यवसाय (Leather Product making Business)
चमड़े से बनी चीजों का बिजनेस भविष्य में काफी मुनाफा देने वाला है. इस व्यवसाय के लिए सरकार ने चमड़ा उद्योग विकास योजना की भी शुरुआत की है. इसके तहत सरकार चमड़े के जूता एवं चप्पल के साथ-साथ उन सभी उद्योगों की मदद करेगी जिनका प्रोडक्ट चमड़े से सम्बंधित है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देना है. इसलिए ये व्यवसाय आपके लिए काफी ज्यादा कमाई वाला साबित हो सकता है.
ये खबर भी पढ़े: Rural Business Ideas: कम निवेश में इन 6 पशु-पक्षियों का पालन कर कमाएं मोटा मुनाफा !
मृदा परिक्षण केंद्र (Soil Testing Centres)
मृदा परिक्षण एक ऐसा तकनीक है जिसका प्रयोग मिट्टी के पोषक तत्वों की जांच के लिए किया जाता है. इससे यह भी जानकारी दी जाती है कि मिट्टी में लगे फसल को किस प्रकार के उर्वरक की जरूरत है. सरकार से प्रमाण लेकर मृदा परिक्षण केंद्र (STC) खोलकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़े: MSME New Business: सिर्फ 13 हजार में शुरू कर बिजनेस कमाएं भारी मुनाफा, जानिए पूरी प्रक्रिया
Share your comments