अक्सर कहा जाता है कि ज्यादा पढ़े-लिखे लोग ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं. मगर ऐसा नहीं है मंहगाई के दौर में कम पढ़े लिखे लोग ज्यादा अच्छी नौकरी नहीं कर पाते हैं, लेकिन उनके लिए कई बिजनेस आइडिया (Business Idea) हैं, जिनसे वह अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
आज हम कम पढ़े लिखे लोग के लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिनको शुरू करके जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.
ऑटो रिक्शो चालक (Auto Rickshaw Driver)
अक्सर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सिटी बस, टैक्सी या ऑटो रिक्शा का सहारा लेते हैं. ऐसे में कम पढ़े लिखे लोग ऑटो रिक्शा चलाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. खास बात है कि आप सरकार की मदद से भी अपना खुद का एक ऑटो रिक्शा खरीद सकते हैं.
पंचर और हवा भरने का काम (Panchar and Air fill work)
यह बिजनेस कम पढ़े लिखे लोगों के लिए अच्छा है. इसमें आपको छोटी से बड़ी गाड़ियों तक के टायर ट्यूब के पंचर सुधारने होंगे, साथ ही उसमें हवा भरने का काम करना होता है. आजकल वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में कम पढ़े लिखे लोग इस बिजनेस से हर महीने 12 से 15 हजार रुपए कमा सकते हैं.
जूस की दुकान(Juice Shop Business)
स्वास्थ्य के लिए फलों का जूस काफी लाभकारी माना जाता है. ऐसे में आप जूस की दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल बाजार में जूस की मांग भी ज्यादा बढ़ रही है. इसके लिए ज्यादा बड़ी जगह की ज़रूरत नहीं होगी. इसके साथ ही फलों का रस निकालने वाली मशीन, कुछ गिलास और अन्य बर्तनों की ज़रूरत पड़ेगी. इस बिजनेस से अच्छा लाभ कमाया जा सकता है.
ये खबर भी पढ़ें: ATM मशीन लगवाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपए, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया
पानी पूरी का व्यवसाय (Pani Puri Business)
अधिकतर लोगों को खट्टी, मीठी और तीखे पानी वाली चटपटी पानी पूरी खाना बहुत पसंद होता है. इस व्यंजन की मांग बाजार में बहुत होती हैं, इसलिए आप पानी पूरी की दुकान या ठेला लगाकर पैसा कमा सकते हैं. इससे रोजाना अच्छी कमाई हो जाएगी.
होम डिलीवरी (Home Delivery Business)
आज की भागदौड़ वाली जिन्दगी में अधिकतर लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह बाहर जाकर शॉपिंग कर पाएं. ऐसे में वह अपने जरूरत का सामान घर बैठे ऑनलाइन मंगाते हैं. इन प्रोडक्ट को उन तक पहुंचाने का काम कुछ लोग करते हैं, जिस सर्विस को होम डिलीवरी कहा जाता है. ऐसे में बिना किसी पढ़ाई और निवेश के साथ ही आप बोम डिलीवरी का काम कर सकते हैं. इससे अच्छा लाभ कमाया जा सकता है.
Share your comments