1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Rajai Gadda ka Business: 50 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, सीजन पर होगा मोटा मुनाफा

अगर आप 50 हजार रुपए के बजट में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए रजाई-गद्दे का व्यवसाय सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि सर्दी के मौसम में यह बिजनेस लोगों को मोटी कमाई कमाकर देता है.

लोकेश निरवाल

Quilt-Mattress Business: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि सर्दी का सीजन लगभग शुरू ही हो चुका है. ऐसे में बाजार में रजाई और गद्दे बिकना शुरू हो गए हैं. क्योंकि सर्दी के मौसम में हर एक घर में लोगों को रजाई व गद्दे की जरूरत पड़ती है. ताकि वह ठंड से अपने आप को सुरक्षित रख सकें. अगर आप हाल-फिलहाल में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय आपके लिए रजाई-गद्दे का बिजनेस अच्छा साबित हो सकता है. लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी को समझना होगा.

बता दें कि सर्दी के महीने में रजाई गद्दे का बिजनेस काफी मुनाफे देने वाला माना जाता है. तो आइए इस बिजनेस के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं-

रजाई-गद्दे का बिजनेस ऐसे करें शुरू

रजाई-गद्दे का बिजनेस ऐसे स्थान पर शुरू करें, जहां लोगों का आना जाना हो. ताकि आपको आगे चलकर नुकसान का सामना न करना पड़े. इसके बाद आपको गद्दे बनाने के सामान को लेना होगा. जैसे कि रूई, फॉर्म, वेस्ट कॉटन, कपड़ा, गद्दा का कवर, तकिया के लिए कपड़ा, तकिया के, कवर,धागा, टेलरिंग समान, मोती और सुई आदि सामानों की आवश्यकता पड़ेगी. फिर आपको सिलाई करने के लिए दर्जी या फिर ऐसे किसी व्यक्ति लेना होगा, जो गद्दे का सिलाई करना जानता हो. वहीं अगर आपको सिलाई करनी आती है, तो आप इसे खुद भी आसानी से कर सकते हैं.

बिजनेस के लिए कितने लोगों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप रजाई-गद्दे के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ ही लोगों की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि इस बिजनेस को सही से चलाने के लिए अकेले व्यक्ति की बात नहीं है. क्योंकि इसमें बहुत से काम करने होते हैं. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो आपको अपने इस व्यवसाय के लिए 2 से 4 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी.

बिजनेस के लिए करें मार्केटिंग

रजाई-गद्दे से अच्छा लाभ पाने के लिए आपको इसकी मार्केटिंग पर सबसे अधिक ध्यान देना होगा. क्योंकि बाजार में इस तरह के बिजनेस करने वाले बहुत से लोग आपके मुकाबले में होंगे. इसलिए आपको अपनी रजाई-गद्दे को उन सब से खास बनाना होगा और अधिक से अधिक मार्केटिंग करनी होगी. इसके लिए आप विजिटिंग कार्ड, दुकान उद्घाटन के समय जितने हो सके लोगों को शामिल करें और शुरुआत में डिस्काउंट के साथ रजाई-गद्दे दें. ताकि लोगों को अपनी दुकान के बारे में पता चल सके.

ये भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से भी कम में शुरू करें ये 5 बिजनेस, होगी मोटी कमाई!

रजाई- गद्दा बनाने में लागत व मुनाफा

शुरुआत में इस बिजनेस को खड़ा करने के लिए आपको करीब 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का खर्च करना होगा. आप चाहे तो इसे अपने बजट के मुताबिक अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको 20 से 50 हजार रुपए खर्च करने होंगे.

वहीं, एक बार आपका बिजनेस सही से चल जाता है, तो आप इसे सर्दी के मौसम में अच्छी मोटी कमाई आसानी से कर सकते हैं. 

English Summary: Rajai Gadda ka Business with low investment winter season business in India Quilt-Mattress Business Published on: 08 October 2023, 04:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News