अगर आप भी नौकरी या व्यवसाय के साथ पार्ट टाइम काम करके अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको ऐसी कुछ पार्ट- टाइम काम के बारे में बताएंगे, जिसे आप नौकरी या फिर अपने बिजनेस के साथ भी कर सकते हैं. इन सब कामों में आपको अधिक मेहनत और समय देने की भी जरूरत नहीं होती हैं. तो आइए ऐसी ही कुछ पार्ट-टाइम काम के बारे में विस्तार से जानते हैं....
कॉपी पेस्ट जॉब (copy paste job)
यह पार्ट-टाइम जॉब बाकी सभी कामों से सबसे आसान है. क्योंकि यह एक ऑनलाइन नौकरी (online job) है. इसे आप किसी भी स्थान से आसानी से कर सकते हैं. यह आपको अतिरिक्त आय अर्जित करने में बेहद मदद करता है. इसके लिए आपको पूरे दिन कंप्यूटर पर भी बैठने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप बस कुछ ही घंटे के लिए कंप्यूटर पर बैठकर इस काम को कर सकते हैं. कॉपी पेस्ट जॉब में आप हर रोज अपने काम के हिसाब से पैसा कमाते हैं, वैसे देखा जाए तो आप कॉपी पेस्ट जॉब (copy paste job) में प्रतिदिन लगभग 700 रूपए तक कमा सकते हैं.
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स (Online Typing Jobs)
आज के समय में कीबोर्ड और स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी हो गए है. इसलिए आज हर किसी के पास यह सभी चीजें मौजूद हैं. इस बेहतर तकनीक को लोग अपने पार्ट टाइम काम में भी इस्तेमाल कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं. लोग अपने टाइपिंग कौशल से आज अच्छी कमाई कर रहे हैं. इसके लिए लोगों को ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं होती है. वह अपने घर से बैठे-बैठे टाइपिंग (typing) करते हैं.
इस काम में व्यक्ति प्रतिदिन 1000 रुपए तक आराम से कमा सकता है. इसके लिए आपको बस कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आप किसी भी भाषा में अच्छे से टाइपिंग कर सके, जिसमें आप काम कर रहे हैं. इस जॉब में आपको सैलरी भी ऑनलाइन तरीकों से आपके अकाउंट में भेज दी जाती है.
प्रूफ रीडिंग जॉब्स (Proofreading Jobs)
किसी भी काम को एक समीक्षा प्रक्रिया से होकर जाना पड़ता है. इस प्रक्रिया को ही Proofreading कहां जाता है. प्रूफ रीडिंग के लिए कई कंपनी लोगों को काम पर रखती है. कंपनी घर बैठे भी लोगों को काम देती है. इसमें आपको बस लोगों के द्वारा किए गए काम की जांच करनी होती है और फिर उस काम को आगे भेज दिया जाता है.
अगर हम बात करें सैलरी की तो इस काम के लिए व्यक्ति को उनके काम के मुताबिक सैलरी दी जाती है. देखा जाए तो कंपनियों के द्वारा Proofreading में एक व्यक्ति को लगभग हर रोज 1200 रुपए दिए जाते हैं.
Share your comments