इस लॉकडाउन ने लोगों की आर्थिक स्थिति काफी ख़राब कर दी है पर अब लोगों की जिंदगी दोबारा पटरी पर आ रही हैं. ऐसे में अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कम निवेश पर आप अपना छोटा- मोटा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. तो आइये आज हम अपने इस लेख में ऐसे ही कुछ व्यवसायों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप 10 हजार रुपए से भी कम में शुरू कर अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं,तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में विस्तार से......
चाय की दुकान (Tea Stall)
गर्मी हो या सर्दी चाय का एक मात्र ऐसा धंधा जो किसी भी मौसम में कम नहीं होता है. चाय सदाबहार चलने वाला पेय है. इसे आप कम जगह में भी आसानी से और कम निवेश में शुरू कर सकते हो. बस एक दो बेंच और टेबल लगाकर.यह व्यवसाय आपको थोड़े समय में ही अच्छा मुनाफा देगा.
ये खबर भी पढ़े: Zero investment Women Business: महिलाएं बिना निवेश के घर में शुरू करें ये 3 बिजनेस होगी मोटी कमाई !
कुकिंग क्लासेज (Cooking Classes)
अगर आपको खाना बनाने का बहुत शौंक और आप लोगों को सिखाने में भी रूचि रखते हो तो आप अपनी कुकिंग क्लासेज शुरू कर सकते हो या फिर प्रोफेशनल कुक बनकर आप कुकिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं. यह भी अच्छा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस है और लागत भी न मात्र ही है.
फूड ट्रक (Food Truck business)
आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है की वे रेस्टोरेंट जाएं या बड़े -बड़े फ़ूड काम्प्लेक्स में जाएं इतनी दौड़भाग की जिंदगी है. इसलिए लोग स्ट्रीट फ़ूड के ही मजे ले लेते हैं.ऐसे में आप अपना फूड ट्रक खोल सकते हैं.इस बिजनेस में भी मुनाफा कमाने की काफी संभावनाएं हैं.
Share your comments