1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

अब घास की खेती से भी कमा सकते हैं लाखों रुपये, इसके तेल से भी होगी मोटी कमाई

आज हम हर फसल की ज्यादा पैदावार के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं लेकिन उसके बाद भी अगर हमको घाटा होता है तो कमाई के साथ-साथ मेहनत भी पूरी तरह से बेकार हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घास की खेती के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप एक बार की खेती से ही लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

प्रबोध अवस्थी
Its cultivation will give you a permanent source of income.
Its cultivation will give you a permanent source of income.

अगर आप खेती किसानी से जुड़े हुए हैं तो आपको पैसा कमाने के लिए केवल दिमाग के घोड़े दौड़ाने  की जरूरत होगी. जिसके बाद आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है. आज देश में अगर सबसे ज्यादा कमाई की बात करें तो कृषि से जुड़े व्यवसाय बड़े स्तर पर पैसा देने वाले हैं. आज हम आपको कृषि से जुड़े एक ऐसे ही व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लाखों रुपये साल के पैदा कर सकते हैं साथ ही एक साथ उससे जुड़े कई तरह के व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं.

Ayurvedic oil is prepared from this grass
Ayurvedic oil is prepared from this grass

लेमन घास (Lemon Grass Farming)

लेमन घास के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको इसी घास से बिज़नेस करने और इसकी खेती से होने वाले सभी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इस घास की खेती से एक साल में लाखों रुपये तक की पैदावार कर सकते हैं. इस घास की खेती एक साल में 3 बार तक की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 20 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, सरकार भी देगी सब्सिडी

You can also start a business by making tea from this grass.
You can also start a business by making tea from this grass.

कैसे करते हैं इसकी खेती

इस घास की खेती करना काफी फायदेमंद होता है. साथ ही यह हम सभी के बहुत ही ज्यादा काम आने वाली घास भी होती है. इसकी खेती के लिए सबसे पहले अपने खेत की मेड़ों को तैयार किया जाता है. उसके बाद तैयार की गयी मेड़ों में इस घास के बीजों को रोपा जाता है. इसकी अच्छी पैदावार के लिए 15 दिनों के अंदर इसे पानी दिया जाता है. घास में 30 दिनों तक पानी डाला जाता है जिससे इसकी पैदावार अच्छी होती है. इस फसल के लिए साल का सबसे बेहतरीन मौसम फरवरी से जुलाई के मध्य होता है. जिसके बाद आप इसकी कई बार कटाई कर सकते हैं. एक फसल से आप साल में तीन से चार बार तक कटाई कर घास को प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी जानें- लेमन ग्रास है बेस्ट स्टार्ट-अप !

There are many other benefits of this grass
There are many other benefits of this grass

कैसे कर सकते हैं कमाई

इस घास से एक दो नहीं बल्कि कई तरह के बिज़नेस किए जा सकते हैं. आप इस घास को सीधे तौर पर भी बाज़ार में बेच कर पैसा कमा सकते हैं. लेकिन अगर आप इससे जुड़े व्यवसायों के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरी जानकरी लेने के बाद आप इससे तेल भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- लेमन ग्रास से घर पर नेचुरल कीटनाशक स्प्रे बनाने का तरीका

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में लेमन ग्रास के तेल की कीमत 1500 रुपये प्रति लीटर तक होती है. अगर आप चाहें तो इस घास से चाय को बना कर भी बेच सकते हैं. जिसके बाद आप साल में लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: lemon grass Now you can earn lakhs of rupees from grass cultivation its oil will also earn big Published on: 03 June 2023, 04:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News